फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत की हवा चीन, पाकिस्तान से भी अधिक खतरनाक

भारत की हवा चीन, पाकिस्तान से भी अधिक खतरनाक

प्रदूषण के मामले में भारत अपने दोनों पड़ोसी देशों को टक्कर दे रहा है। एक नए अध्ययन से पता चला है कि भारत में हवा इतनी जहरीली होती जा रही है कि इससे हर साल 10 लाख से अधिक लोग समय से पहले दम तोड़ रहे...

भारत की हवा चीन, पाकिस्तान से भी अधिक खतरनाक
एजेंसीWed, 15 Feb 2017 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदूषण के मामले में भारत अपने दोनों पड़ोसी देशों को टक्कर दे रहा है। एक नए अध्ययन से पता चला है कि भारत में हवा इतनी जहरीली होती जा रही है कि इससे हर साल 10 लाख से अधिक लोग समय से पहले दम तोड़ रहे हैं।

यह अमरीका स्थित हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टीट्यूट ने किया है। शोध में कहा गया है कि इनमें से अधिकतर मौतें हवा में मौजूद बेहद सूक्ष्म कणों की वजह से हो रही हैं जो अस्थमा और फेफड़ों के कैंसर को जन्म देते हैं।

खास बात ये है कि रिपोर्ट में वायु प्रदूषण से मरने वालों की जो संख्या बताई गई है, वो पिछले साल विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी आंकड़ों से कहीं अधिक हैं। संस्थान का दावा है कि उसने ये आंकड़े अध्ययन की नई तकनीकों के जरिये हासिल किए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें