फोटो गैलरी

Hindi Newsपाक ने यूएन में कश्मीर मुद्दा उठाया, भारत भड़का

पाक ने यूएन में कश्मीर मुद्दा उठाया, भारत भड़का

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाया, जिसका भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। भारत ने कहा कि यह एक द्विपक्षीय ममला...

पाक ने यूएन में कश्मीर मुद्दा उठाया, भारत भड़का
एजेंसीThu, 27 Apr 2017 05:49 PM
ऐप पर पढ़ें

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाया, जिसका भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। भारत ने कहा कि यह एक द्विपक्षीय ममला है, जिसे संयुक्त राष्ट्र के मंच पर नहीं लाया जाना चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी मिशन के मंत्री मसूद अनवर ने 25 अप्रैल को सूचना समिति के संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कश्मीर का मुददा उठाया था। अनवर ने पहले फलस्तीन के हालातों का जिक्र किया। फिर उन्होंने कहा, ‘हम आपसे अनुरोध करेंगे कि आप कश्मीर के लोगों के लिए भी ऐसा ही करें। वे लगातार कष्ट उठा रहे हैं।’

जैसे ही यह टिप्पणी की गई, वैसे ही संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के प्रतिनिधि एस श्रीनिवास प्रसाद ने अनवर के भाषण को बीच में रोक दिया और पाकिस्तानी प्रतिनिधि की ओर से कश्मीर के मुद्दे का जिक्र किए जाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। यूएन में पाक की राजदूत मलीहा लोधी भी उस वक्त महासभा में मौजूद थीं और उन्होंने अपने देश के प्रतिनिधि से भाषण जारी रखने को कहा। प्रसाद ने बात में कहा कि कश्मीर मुद्दे का विषय से कोई संबंध नहीं था और उन्हें खुशी है कि मुद्दे को उठाने की इजाजत नहीं दी गई। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें