फोटो गैलरी

Hindi Newsइस बच्ची ने कूड़े से ढ़ूढकर निकाला ओलंपिक खिलाड़ी का गोल्ड मेडल

इस बच्ची ने कूड़े से ढ़ूढकर निकाला ओलंपिक खिलाड़ी का गोल्ड मेडल

ओलंपिक चैंपियन जो जेकोबी ने अटलांटा की कोल स्मिथ का शुक्रिया अदा किया है। जी हां, सात साल की कोल स्मिथ ने जो जोकोबी का खोया मेडल उनके पास पहुंचाया है। जो जेकोबी ने 1992 में बर्सिलोना में हुए...

इस बच्ची ने कूड़े से ढ़ूढकर निकाला ओलंपिक खिलाड़ी का गोल्ड मेडल
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 30 Aug 2016 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

ओलंपिक चैंपियन जो जेकोबी ने अटलांटा की कोल स्मिथ का शुक्रिया अदा किया है। जी हां, सात साल की कोल स्मिथ ने जो जोकोबी का खोया मेडल उनके पास पहुंचाया है।

जो जेकोबी ने 1992 में बर्सिलोना में हुए ओलंपिक में यह मेडल जीता था। जेकोबी एपने मेडल को लेकर काफी परेशान थे क्योंकि उनका मेडल इसी साल जून में उनकी कार से चोरी हो गया। पूरी कहानी बताते हुए कोल स्मिथ ने बताया कि एक हफ्ते पहले वह अपने पिता के साथ जा रही थी तभी कूड़े के ढेर से इसे यह गोल्ड मेडल मिला और कोल ने इसे जेकोबी को लौटाने का फैसला किया। दरअसल जोकोबी ने सोशल मीडिया पर मेडल की चोरी की खबर शेयर की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें