फोटो गैलरी

Hindi Newsओबामा ने ट्रंप की जमकर खिल्ली उड़ाई

ओबामा ने ट्रंप की जमकर खिल्ली उड़ाई

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व्हाइट हाउस कवर करने वाले पत्रकारों और कलाकारों के साथ अपने आखिरी रात्रिभोज में बड़े ही मजाकियां अंदाज में नजर आए। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की...

ओबामा ने ट्रंप की जमकर खिल्ली उड़ाई
एजेंसीSun, 01 May 2016 10:07 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व्हाइट हाउस कवर करने वाले पत्रकारों और कलाकारों के साथ अपने आखिरी रात्रिभोज में बड़े ही मजाकियां अंदाज में नजर आए। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप की जमकर खिल्ली उड़ाई।

व्हाइट हाउस में शनिवार को आयोजित इस रात्रिभोज में ओबामा के निशाने सबसे ज्यादा ट्रंप रहे। उन्होंने ट्रंप पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'रिपब्लिकन कहते हैं कि ट्रंप में राष्ट्रपति बनने के लिए विदेश नीति का अनुभव नहीं है। परंतु हकीकत में उन्होंने दुनियाभर के कई नेताओं से मुलाकात की है। चाहे वो मिस स्वीडन हों, मिस अर्जेंटीना हो, मिस अजरबैजान हों।'

ट्रंप की गैर मौजूदगी पर निशाना साधा
ओबामा ने रात्रिभोज में ट्रंप के ना आने पर भी निशाना साधा। व्हाइट हाउस ने ट्रंप को भी निमंत्रण भेजा था, लेकिन वह नहीं आए। ओबामा ने कहा,'मैं हैरान हूं कि ट्रंप यहां नहीं हैं। जबकि, आज पूरा हाॠल सेलिब्रिटीज और कैमरों से भरा है। क्या यह डिनर लजीज नहीं है? आखिर ट्रंप यहां आने के बजाए क्या कर रहे होंगे? क्या घर पर होंगे, क्या खाना खा रहे होंगे? या फिर एंजला मर्केल के खिलाफ ट्वीट कर उनकी बेइज्जजी कर रहें होंगे?'

हिलेरी को 'आंटी हिलेरी' कहा
ओबामा ने हिलेरी की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए उन्हें 'आंटी हिलेरी' करार दिया और कहा,अगले साल यहां कोई और होगा। अंदाजा लगाइए कि वह कौन होंगी? हालांकि, उन्होंने हिलेरी क्लिंटन पर गोल्डमैन शैक में दिए उनके भाषण को लेकर मजाक उड़ाया। इस भाषण के लिए हिलेरी को अच्छी खासी रकम मिली थी। उन्होंने कहा,'हम सब यहां मेरे आठवें और आखिरी संबोधन के लिए एकत्र हुए हैं और मैं उत्साहित हूं। अगर यहां सब कुछ अच्छा हो जाता है तो मेरा इस्तेमाल गोल्डमैन शैक के लिए होगा। हिलेरी भी भोज में शामिल नहीं हुईं थीं।

प्रियंका ने भी की शिरकत
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी इस रात्रिभोज में शामिल हुईं। प्रियंका ने ओबामा दंपति के साथ अपनी मुलाकात के बारे में ट्विटर पर लिखा,'बेहद मजाकिया और आकर्षक बराक ओबामा और खूबसूरत अमेरिकी प्रथम महिला के साथ मुलाकात शानदार थी। आपका शुक्रिया।' व्हाइट हाउस में हुए इस आयोजन में पत्रकारों, कलाकारों,नेताओं सहित कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं। 2016 व्हाइट हाउस काॠरस्पाॠन्डेंटस डिनर की मेजबानी प्रसिद्ध हास्य कलाकार लैरी विलमोर ने की।

भारतवंशी पत्रकार को मिला प्रतिष्ठित पुरस्कार
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रात्रिभोज के दौरान भारतीय मूल की एक अमेरिकी पत्रकार नीला बनर्जी को सम्मानित किया। वाशिंगटन डीसी की पत्रकार नीला इनसाइड क्लाइमेट न्यूज में कार्यरत हैं। वह इससे पहले लाॠस एंजिलिस टाइम्स के वाशिंगटन ब्यूरो में ऊर्जा एवं पर्यावरण संवाददाता थीं। उन्होंने द न्यूयाॠर्क टाइम्स के साथ वैश्विक ऊर्जा, इराक युद्ध तथा अन्य विषय कवर किए हैं।

हिलेरी को चुटकियों में हरा दूंगा : ट्रंप
ट्रंप ने कैलिफोर्निया में एक सभा के दौरान कहा कि वह हिलेरी क्लिंटन को चुटकियों में हरा देंगे। ट्रंप ने शनिवार को दूसरे रिपब्लिन उम्मीदवारों की हार का जिक्र करते हुआ कहा,'हर हफ्ते मैं उन्हें (रिपब्लिन) हराता गया। 17 उम्मीदवारों में से सिर्फ तीन बच गए हैं। हिलेरी को हराना किसी भी रिपब्लिन उम्मीदवारों को हराने से ज्यादा आसान है। '

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें