फोटो गैलरी

Hindi Newsनवाज़ से मिले मोदी, अब हो पाएगी भारत-पाक क्रिकेट सीरीज़?

नवाज़ से मिले मोदी, अब हो पाएगी भारत-पाक क्रिकेट सीरीज़?

फ्रांस की राजधानी में आयोजित जलवायु परिवर्तन पर महत्वपूर्ण सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच सोमवार को संक्षिप्त मुलाकात हुई। दुनिया...

नवाज़ से मिले मोदी, अब हो पाएगी भारत-पाक क्रिकेट सीरीज़?
एजेंसीTue, 01 Dec 2015 10:35 AM
ऐप पर पढ़ें

फ्रांस की राजधानी में आयोजित जलवायु परिवर्तन पर महत्वपूर्ण सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच सोमवार को संक्षिप्त मुलाकात हुई। दुनिया के विभिन्न देशों के नेता इस सम्मेलन में शिरकत करने यहां पहुंचे हैं। पेरिस सम्मेलन को जलवायु परिवर्तन वार्ता में शामिल पक्षों के सम्मेलन (सीओपी-21) का 21वां सत्र भी कहा जाता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों नेताओं के हाथ मिलाते एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘पेरिस में सीओपी-21 में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मुलाकात की।’’

इसके बाद दोनों नेता एक ही सोफे पर बैठकर आपस में सौहार्द्रपूर्वक बातचीत करते हुए दिखे। रूस के उफा में इस साल जुलाई में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक से इतर मुलाकात के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने अपने विदेश सचिवों को दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बीच बैठक सहित विभिन्न वार्ताओं को फिर से शुरू करने का निर्देश दिया।

वलेटा, माल्टा में शनिवार को राष्ट्रमंडल देशों के राष्ट्राध्यक्षों के सम्मेलन (चोगम) में शरीफ ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान कहा था कि इस्लामाबाद बिना किसी शर्त नई दिल्ली के साथ वार्ता के लिए तैयार है। यह बैठक सोमवार को ऐसे समय में हुई है, जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान के साथ श्रीलंका में द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला को मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है।

शरीफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को श्रृंखला के लिए पहले ही मंजूरी दे दी है। इससे पहले, फ्रांस्वा होलांद ने यहां सम्मेलन स्थल पर मोदी का स्वागत किया। स्वरूप ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘आज फ्रांस्वा होलांद ने मोदी का स्वागत किया।’’

मोदी रविवार को पेरिस पहुंचे। होलांद द्वारा पूर्ण सत्र के उद्घाटन के बाद मोदी कई द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लिया। मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे। भारतीय पवेलियन में देश का प्रकृति व पर्यावरण के साथ सामंजस्य व जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाया गया है। नई दिल्ली से रविवार को पेरिस प्रस्थान करने से पहले मोदी ने कहा था, ‘‘राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद और मैं अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की एक बैठक की संयुक्त मेजबानी करेंगे।’’ मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेजबानी में ‘मिशन इनोवेशन’ में भी शिरकत करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें