फोटो गैलरी

Hindi Newsआ रहा है ऐसा कंप्यूटर जो शटडाउन बोलते ही बंद होगा 

आ रहा है ऐसा कंप्यूटर जो शटडाउन बोलते ही बंद होगा 

दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉप्ट ने चीन के शेन्जेन में अपना नवीनतम विंडोज 10 इनसाइडर ब्यूल्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम की खासियत यह है कि इसमें शटडाउन...

आ रहा है ऐसा कंप्यूटर जो शटडाउन बोलते ही बंद होगा 
एजेंसीThu, 08 Dec 2016 09:19 PM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉप्ट ने चीन के शेन्जेन में अपना नवीनतम विंडोज 10 इनसाइडर ब्यूल्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम की खासियत यह है कि इसमें शटडाउन बोलते ही कंप्यूटर बंद हो जाएगा। 

 इस ऑपरेटिंग सिस्टम में इंस्टॉल ‘कोर्टाना’ सॉफ्टवेयर बोलकर दिए गए आदेशों का अनुसरण करती है, जिसके कारण सिर्फ बोलने भर से कंप्यूटर शटडाउन, रीस्टार्ट और लॉक हो सकता है। इसमें कोर्टाना के जरिए गीत-संगीत को नियंत्रित किया जा सकता है।

इसके अलावा इसमें बेहतर गेमिंग सुविधा के लिए विंडोज बार और विंडोज डिफेंडर डैशबोर्ड के साथ कई दूसरी सेवाओं में भी सुधार किया गया है। माइक्रोसॉप्ट कोर्टाना के जरिए गूगल असिस्टेंट और एप्पल के सिरी को टक्कर देने की तैयारी में है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें