फोटो गैलरी

Hindi Newsकोरियाई तानाशाह किम के भाई का शव देने के लिए मलेशिया ने रखी शर्त

कोरियाई तानाशाह किम के भाई का शव देने के लिए मलेशिया ने रखी शर्त

मलेशिया ने कहा है कि प्योंगयांग के अनुरोध के बावजूद उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के सौतेले भाई का शव तब तक नहीं सौंपा जाएगा जब तक कि उनके परिवार वाले डीएनए का नमूना मुहैया नहीं करा देते।&

एजेंसीFri, 17 Feb 2017 04:31 PM

किम के सौतेले भाई की सोमवार को हुई थी हत्या

पुलिस ने इस संबंध में दो महिलाओं से पूछताछ की। उनमें से एक वियतनामी पासपोर्ट और दूसरी इंडोनेशिया के दस्तावेज के आधार पर यात्रा कर रही थी। मलेशिया के एक व्यक्ति से भी पूछताछ की गई है। 

यह घटना उस समय सोमवार को हुई जब किम जोंग—उन के सौतेले भाई जोंग—नाम मकाउ जाने वाले एक विमान में प्रवेश करने वाले थे। मलेशिया की पुलिस के मुताबिक उनके चेहरे पर कोई तरल पदार्थ स्प्रे कर दिया गया था। 

उत्तर कोरिया ने इस हत्या पर कोई टिप्पणी नहीं की है और इस घटना का जिक्र भी उत्तर कोरिया के मीडिया में नहीं है।

कोरियाई तानाशाह किम के भाई का शव देने के लिए मलेशिया ने रखी शर्त2 / 2

कोरियाई तानाशाह किम के भाई का शव देने के लिए मलेशिया ने रखी शर्त