फोटो गैलरी

Hindi Newsलंदन हमला: हमलावर का नाम खालिद मसूद, पहले से था क्रिमिनल रिकॉर्ड

लंदन हमला: हमलावर का नाम खालिद मसूद, पहले से था क्रिमिनल रिकॉर्ड

ब्रिटिश संसद पर हमले  की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है। 52 साल के हमलावर की पहचान खालिद मसूद के रूप में की गई है।  इसके  इस हमले में चार लोग मारे गए थे। हमलावर के बारे में ब्रिटिश...

लंदन हमला: हमलावर का नाम खालिद मसूद, पहले से था क्रिमिनल रिकॉर्ड
एजेंसीFri, 24 Mar 2017 08:31 AM
ऐप पर पढ़ें

ब्रिटिश संसद पर हमले  की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है। 52 साल के हमलावर की पहचान खालिद मसूद के रूप में की गई है।  इसके  इस हमले में चार लोग मारे गए थे। हमलावर के बारे में ब्रिटिश खुफिया सेवाओं को पहले से भनक थी। लंदन और बर्मिंघम में आतंकवाद निरोधी अधिकारियों की छापेमारी में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

ब्रिटेन का नागरिक 

बुधवार को मसूद ने ब्रिज पर लोगों को कुचल दिया था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि 40 घायल हो गए थे। उसने वेस्टमिनिस्टर में संसद के बाहर एक पुलिस अधिकारी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। बाद में स्कॉटलैंड यार्ड ने उसे गोली मार दी थी। मसूद का जन्म केंट में हुआ था और पहले भी उसे हिंसक अपराधों में दोषी करार दिया जा चुका है। हाल में वह वेस्ट मिडलैंडस में रहता था।

लंदन हमला: पुलिस को बचाने वाले मंत्री एलवुड बनें हीरो, पढ़ें 7 बातें

प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने हाउस ऑफ कॉमंस को बताया, हम डरे नहीं हैं। आतंकवाद की गतिविधि ने हमारे लोकतंत्र को खामोश करने का प्रयास किया है, लेकिन हम आज सामान्य रूप से मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि यह व्यक्ति ब्रिटेन में पैदा हुआ था और कुछ साल पहले हिंसक चरमपंथ को लेकर उसकी जांच हुई थी।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें