फोटो गैलरी

Hindi Newsऑस्ट्रेलिया में जानबूझकर भारतवंशी को कार से कुचला

ऑस्ट्रेलिया में जानबूझकर भारतवंशी को कार से कुचला

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में 26 वर्षीय जेम्स गारगासोलस ने जानबूझकर कर सड़क पर चल रहे पांच लोगों की कुचल कर हत्या कर दी। घटना पिछले हफ्ते की है। इसमें भारतीय मूल की आईटी पेशेवर नेत्रा कृष्णमूर्ति भी...

ऑस्ट्रेलिया में जानबूझकर भारतवंशी को कार से कुचला
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 23 Jan 2017 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में 26 वर्षीय जेम्स गारगासोलस ने जानबूझकर कर सड़क पर चल रहे पांच लोगों की कुचल कर हत्या कर दी। घटना पिछले हफ्ते की है। इसमें भारतीय मूल की आईटी पेशेवर नेत्रा कृष्णमूर्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। हादसे के वक्त वह डे-केयर में अपने आठ महीने के बच्चे को स्तनपान कराकर दफ्तर लौट रही थीं। 

उनके पारिवारिक मित्र ने इलाज का पैसा जुटाने के लिए फेसबुक पर फंड रेजिंग पेज बनाया है। इसके मुताबिक कृष्णमूर्ति के सिर, फेफड़े, गुर्दे और यकृत में चोटें आई हैं। पसलियां और रीढ़ की हड्डी भी टूट गई है। पति उनके साथ अस्पताल में हैं, जबकि पारिवारिक मित्र बच्चे की देखभाल कर रहे हैं।

इस बीच,गारगासोलस को पांच लोगों की हत्या का आरोपी माना गया है। उसे अदालत में पेश किया जाना था। लेकिन उसके वकील का कहना है कि अभी गारगासोलस अदालत आने की स्थिति में नहीं हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें