फोटो गैलरी

Hindi Newsइंडोनेशिया के लापता यात्री विमान का मलबा मिला

इंडोनेशिया के लापता यात्री विमान का मलबा मिला

एक खोजी विमान ने इंडोनेशिया के उस लापता विमान के मलबे का पता लगाया है जिसमें 54 यात्री सवार थे। खोज अभियान में लगे अधिकारियों ने आज यहां बताया कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि हादसे में क्या...

इंडोनेशिया के लापता यात्री विमान का मलबा मिला
एजेंसीMon, 17 Aug 2015 09:09 AM
ऐप पर पढ़ें

एक खोजी विमान ने इंडोनेशिया के उस लापता विमान के मलबे का पता लगाया है जिसमें 54 यात्री सवार थे।

खोज अभियान में लगे अधिकारियों ने आज यहां बताया कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि हादसे में क्या कोई यात्री जीवित बचा है।

खराब मौसम की वजह से यह हादसा कल इंडोनेशिया के पहाड़ी पूर्वी प्रांत पापुआ में हुआ।

ट्रिगाना एयर सर्विस के इस विमान ने कल पापुआ प्रांत की राजधानी जयापुरा से पापुआ के ही ओकसिबिल शहर के लिए उड़ान भरी थी लेकिन जल्द ही ओकसिबिल हवाईअडडे से इसका संपर्क टूट गया था।

परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता जुलियस बराता ने बताया कि पायलट द्वारा संकट संबंधी सूचना दिए जाने के कोई संकेत नहीं हैं।

अधिकारियों ने बताया कि विमान का मलबा ओकसिबिल से करीब 12 किमी दूर पाया गया। राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख हेनरी बैमबांग सोएलिस्टियो ने बताया कि खोज एवं बचाव दल दुर्घटना स्थल के करीब पहुंचने के लिए प्रयासरत हैं।

बराता के अनुसार, विमान में 49 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य थे और यह विमान 42 मिनट में अपनी उड़ान पूरी करने वाला था। यात्रियों में दो नवजातों सहित पांच बच्चे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें