फोटो गैलरी

Hindi Newsफेसबुक 2016 में भेजेगा सेटेलाइट

फेसबुक 2016 में भेजेगा सेटेलाइट

फेसबुक अगले साल तक सेटेलाइट लॉन्च करने पर विचार कर रहा है। इस सेटेलाइट की मदद से अफ्रीका के ग्रामीण इलाकों तक इंटरनेट पहुंचाया जाएगा। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की तरफ से इस बात की घोषणा की गई...

फेसबुक 2016 में भेजेगा सेटेलाइट
एजेंसीTue, 06 Oct 2015 04:24 PM
ऐप पर पढ़ें

फेसबुक अगले साल तक सेटेलाइट लॉन्च करने पर विचार कर रहा है। इस सेटेलाइट की मदद से अफ्रीका के ग्रामीण इलाकों तक इंटरनेट पहुंचाया जाएगा। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की तरफ से इस बात की घोषणा की गई है। फ्रांस की कंपनी इयूटेलसेट के साथ मिलकर फेसबुक इस योजना के लिए काम कर रहा है। फेसबुक का कहना है कि 2016 तक इस प्रोजेक्ट से जुड़ी पहली सेटेलाइट लॉन्च कर दी जाएगी।

फेसबुक का कहना है कि हम इंटरनेट से पूरी दुनिया को जोड़ना चाहते हैं। अफ्रीकी देशों के लिए फेसबुक का यह प्रोजेक्ट इंटरनेट डॉट ओआरजी का ही हिस्सा है। इस प्रोजेक्ट को कई देशों में विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसे देशों में भारत भी शामिल है। भारत जैसे दूसरे देशों का कहना है कि फेसबुक और उसकी सहयोगी कंपनियों इंटरनेट डेवलपमेंट का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट की मदद से गलत फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें