फोटो गैलरी

Hindi Newsआईएसआई के पूर्व जनरल का दावा, अमेरिकी कार्रवाई में नहीं मारा गया अलकायदा प्रमुख लादेन

आईएसआई के पूर्व जनरल का दावा, अमेरिकी कार्रवाई में नहीं मारा गया अलकायदा प्रमुख लादेन

पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) हामिद गुल ने दावा किया है कि अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन अमेरिकी नौसेना के अभियान में...

आईएसआई के पूर्व जनरल का दावा, अमेरिकी कार्रवाई में नहीं मारा गया अलकायदा प्रमुख लादेन
एजेंसीTue, 30 Jun 2015 04:14 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) हामिद गुल ने दावा किया है कि अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन अमेरिकी नौसेना के अभियान में नहीं मारा गया था बल्कि उसकी मौत 2005 में ही हो चुकी थी।

जनरल गुल ने कहा कि मेरी राय में ओसामा एबटाबाद में नहीं था। उसकी वर्ष 2005 में ही स्वाभाविक मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि दो मई 2011 की उस घटना के बारे में सच्चाई सामने आयेगी।

उन्होंने कहा कि उनके पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के साथ अच्छे संबंध थे लेकिन उनका अमेरिकी एजेंडा था। भुट्टो की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उनकी पाकिस्तान के प्रति निष्ठा थी। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी सेना ने दावा किया था कि दो मई 2011 को एक अभियान में लादेन मारा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें