फोटो गैलरी

Hindi Newsताइवान में भूकंप के मलबे से 113 शव निकाले गए, चार लापता

ताइवान में भूकंप के मलबे से 113 शव निकाले गए, चार लापता

बचावकर्ताओं ने ताइवान के सबसे पुराने शहर तैनान में शक्तिशाली भूकंप आने के बाद एक हफ्ते में मलबे से 113 शव निकाले हैं। इसके साथ अब एक 17 मंजिला रिहाइशी परिसर के ढहने के बाद से लापता चार लोगों का पता...

ताइवान में भूकंप के मलबे से 113 शव निकाले गए, चार लापता
एजेंसीSat, 13 Feb 2016 01:57 PM
ऐप पर पढ़ें

बचावकर्ताओं ने ताइवान के सबसे पुराने शहर तैनान में शक्तिशाली भूकंप आने के बाद एक हफ्ते में मलबे से 113 शव निकाले हैं। इसके साथ अब एक 17 मंजिला रिहाइशी परिसर के ढहने के बाद से लापता चार लोगों का पता नहीं चला है।

अधिकारियों ने आज बताया कि वेइगुआन गोल्डन ड्रैगन परिसर के मलबे से दो को छोड़कर बाकी सभी लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। परिसर पिछले हफ्ते चंद्र नववर्ष की छुटटी के दौरान आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण परिसर ढह गया था। इमारत में मौजूद कुल 327 लोग बच गए।

ताइवान के गृह मंत्री के अनुसार बचावकर्मियों ने कल और आज सुबह काफी शव बाहर निकाले। चार लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने इमारत के डेवलपर और दो वास्तुकारों को लापरवाही के कारण मौत के संदेह में और दूसरे आरोपों को लेकर इस हफ्ते हिरासत में ले लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें