फोटो गैलरी

Hindi Newsइन रोबोटों के कारनामें आपको कर देंगे हैरान

इन रोबोटों के कारनामें आपको कर देंगे हैरान

चीन की राजधानी बीजिंग में वर्ल्ड रोबोटिक्स कॉन्फ्रेंस 2016 की शुरुआत हुई है। यह आयोजन 21 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक चलेगा। इसमें दुनियाभर से आए रोबोट कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं। ये रोब

एजेंसीFri, 21 Oct 2016 06:59 PM

चीन की राजधानी बीजिंग में वर्ल्ड रोबोटिक्स कॉन्फ्रेंस 2016 की शुरुआत हुई है। यह आयोजन 21 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक चलेगा। इसमें दुनियाभर से आए रोबोट कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं। ये रोबोट फुटबॉल, बैडमिंटन खेलने से लेकर गाना गाने, डांस करने, कॉमेडी करने, चिकित्सा, अंतरिक्ष अन्वेषण, औद्योगिक कार्य, घरेलू कामकाज से लेकर मनुष्यों से बात करने, चेहरा पहचानने और उनका मनोरंजन करने में सक्षम हैं। इसमें चीन, जापान, अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, रूस, दक्षिण कोरिया, कनाडा, फ्रांस, इजरायल जैसे कई देशों की रोबोट बनाने वाली कंपनियां अपने रोबोट्स का प्रदर्शन करेंगी।

- 11 देश के रोबोट हो रहे हैं इस कॉन्फ्रेंस में शामिल
- 200 शीर्ष रोबोटिक्स कंपनियां शिरकत कर रही हैं
- 500 टीमें लेंगी विभिन्न आयोजनों में हिस्सा
- 300 मशहूर रोबोट विशेषज्ञ समारोह में आएंगे
- 66000 रोबोट की बिक्री चीन में वर्ष 2015 में

इन रोबोटों के कारनामें आपको कर देंगे हैरान1 / 2

इन रोबोटों के कारनामें आपको कर देंगे हैरान

मेडिकल रोबोट

चिकित्सा में काम आने वाले रोबोट इस कॉन्फ्रेंस में आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं। ये रोबोट विभिन्न प्रकार के नैनोसर्जरी में डॉक्टरों की मदद करते हैं जिनका इस्तेमाल बीजिंग के पांच अस्पतालों में हो रहा है।

डांसिंग रोबोट
कॉन्फ्रेंस में कई कंपनियों ने मनोरंजन करने वाला रोबोट भी उतारा है। ये रोबोट्स नृत्य करने के साथ गाना गाने में सक्षम हैं। ये अपने कॉमिक टाइमिंग और स्टैंडअप कॉमेडी से आपको हंसाएंगे भी।

खिलाड़ी रोबोट
इस कॉन्फेंस में कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इनमें फुटबॉल, बैडमिंटन और वाटर स्पोर्ट्स प्रमुख हैं।

 

इन रोबोटों के कारनामें आपको कर देंगे हैरान2 / 2

इन रोबोटों के कारनामें आपको कर देंगे हैरान