फोटो गैलरी

Hindi Newsवान गॉग की चोरी हुई 200 करोड़ की पेंटिंग बरामद

वान गॉग की चोरी हुई 200 करोड़ की पेंटिंग बरामद

दुनिया के महानतम पेंटर विंसेंट वान गॉग की 2002 में चोरी हुई दो पेंटिंग पुलिस ने बरामद कर ली हैं। एम्स्टर्डम स्थित डच संग्रहालय से चुराई गई इन पेंटिग्स की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये (30 मिलियन डॉलर

एजेंसीFri, 30 Sep 2016 09:43 PM

दुनिया के महानतम पेंटर विंसेंट वान गॉग की 2002 में चोरी हुई दो पेंटिंग पुलिस ने बरामद कर ली हैं। एम्स्टर्डम स्थित डच संग्रहालय से चुराई गई इन पेंटिग्स की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये (30 मिलियन डॉलर) है। पुलिस ने नेपल्स के एक गिरोह के अड्डों पर छापा मारकर इन्हें बरामद किया है। गॉग ने 1882 से 1885 के इन पेंटिग्स को बनाया था। पुलिस ने कहा कि दोनों पेंटिंग सुरक्षित हैं, लेकिन इनके कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त जरूर हुए हैं। चोरों ने सीढ़ी के सहारे संग्रहालय का शीशा तोड़कर पेंटिंग्स चुरा ली थीं। 

आभावों भरी जिदंगी 
करोड़ों की कीमत वाली पेंटिंग बनाने वाले वेन गॉग का जीवन आभावों से भरा रहा। 30 मार्च 1853 में नीदरलैंड्स में जन्मे गॉग ने छोटी उम्र से ही कोयले की खदान में मजदूरी शुरू कर दी। कला में बचपन से रुचि थी लेकिन संसाधन की कमी आड़े आती थी। 1881 में वाग ने पहली पेंटिंग बनाई। इसके बाद एक से एक बेमिसाल चित्रों को कैनवस पर उतारा जिन्हें पूरी दुनिया में सराहा गया। गॉग अंतिम समय में मानसिक बीमारी से ग्रसित थे और फ्रांस के एक अस्पताल में भर्ती थे। 1890 में बीमारी के कारण उन्होंने खुद को गोली मार ली और दो दिन बाद उनकी मौत हो गई। गॉग नीदरलैंड्स को राष्ट्रीय धरोहर माना है। 

वान गॉग की चोरी हुई 200 करोड़ की पेंटिंग बरामद1 / 2

वान गॉग की चोरी हुई 200 करोड़ की पेंटिंग बरामद

कान काटकर तोहफे में भेजा
गॉग का जीवन आभावों में जरूर बीता लेकिन उनसे जुड़े किस्सों का बेहद लोकप्रिय खजाना मौजूद है। एक बार एक महिला ने गॉग के कान की तारीफ की थी, फिर क्या था गॉग ने अपना कान काटकर महिला को तोहफे में भेज दिया था। हालांकि कुछ इतिहासकार इस बात से सहमत नहीं हैं, उनके अनुसार फ्रांस के पेंटर पॉल गोगां से झगड़ा होने पर उन्होंने अपना कान काट लिया।

गॉग की लोकप्रिय पेंटिंग: द नाइट लाइफ, वान गॉग चेयर, वेडरूम इन आल्र्स, कैफे टैरेस एट नाइट।  
भाई को लिखे पत्रों का संग्रह डियर थियो भी विश्व साहित्य में उल्लेखनीय। 

इनकी भी चोरी हुई 
लियोनार्डो द विंची की मोनालिसा - 1911 में पेरिस से चोरी, कीमत 670 करोड़ रुपये
स्टॉर्म ऑन द सी ऑफ गैलिलि  और द कंसर्ट - 1990 में बॉस्टन से चोरी, कीमत 2000 करोड़
मौडोना ऑफ द यार्डविंडर- 2003 में स्कॉटलैंड से चोरी, कीमत 430 करोड़
द स्क्रीम और द मैडोना- 2004 में ओस्लो से चोरी, कीमत 800 करोड़
 

वान गॉग की चोरी हुई 200 करोड़ की पेंटिंग बरामद2 / 2

वान गॉग की चोरी हुई 200 करोड़ की पेंटिंग बरामद