फोटो गैलरी

Hindi Newsहोली में त्वचा और बालों की देखभाल की कारगर टिप्स हैंं यहां

होली में त्वचा और बालों की देखभाल की कारगर टिप्स हैंं यहां

होली के रंगों में सराबोर हो जाने के लिए आपका मन बेकरार है, पर मन-ही-मन यह चिंता भी सता रही है कि होली खेलने के बाद खूबसूरत त्वचा पर लगे रंगों को हटाने के लिए कितनी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ेगी। इसलिए हम...

होली में त्वचा और बालों की देखभाल की कारगर टिप्स हैंं यहां
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 10 Mar 2017 01:37 PM
ऐप पर पढ़ें

होली के रंगों में सराबोर हो जाने के लिए आपका मन बेकरार है, पर मन-ही-मन यह चिंता भी सता रही है कि होली खेलने के बाद खूबसूरत त्वचा पर लगे रंगों को हटाने के लिए कितनी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ेगी। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने मनपसंद त्योहार का भरपूर मजा भी ले पाएंगी और आपकी खूबसूरती भी बरकरार रहेगी।
बालों की देखभाल
होली खेलने से पहले

  • रंग से खेलने के लिए घर से बाहर निकलने से पहले बालों में भरपूर मात्रा में ऑलिव ऑयल (जैतून का तेल) लगा लें। तेल की परत न सिर्फ रंगों से आपके बालों की रक्षा करेगी, बल्कि शैंपू करने से रंग आसानी से उतर भी जाएंगे।

होली खेलने के बाद

अगर होली खेलने के बाद आपके रूखे और बेजान हो जाते हैं और काफी मात्रा में गिरने लगते हैं तो इन टिप्स को आजमाएं:

  • हर रात सोने से पहले जैतून और बादाम के तेल से बालों की मालिश करें। बालों को भीतर से पोषण मिलेगा।
  • चार चम्मच दही में मेथी के कुछ दानों को डालकर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह इस हेयर पैक को बालों में आधे घंटे तक लगाकर रखने के बाद शैंपू कर लें। अंडे के पीले हिस्से का इस्तेमाल भी आप नियमित रूप से हेयरपैक के रूप में कर सकती हैं।
  • मजबूत बालों के लिए एक चम्मच विनिगर और तीन चम्मच तेल के मिश्रण को बालों में लगाएं।

त्वचा के लिए
होली खेलने से पहले

  • अपने चेहरे, होंठों और शरीर का वह सारा भाग जो रंगों के संपर्क में आ सकता है, उन पर ढेर सारा मॉइस्चराइजर लगाएं। मॉइस्चराइजर की यह परत एक सुरक्षा घेरे की तरह काम करेगी और रंग आसानी से उतर आएंगे।
  • अपने नाखूनों को रंगों के वार से बचाने के लिए उन पर किसी गहरे शेड की नेल पॉलिश लगा लें। होली खेलने के बाद नेलपेंट रिमूवर से नेलपॉलिश उतार दें। नेलपॉलिश के साथ रंग भी आपके नाखूनों का साथ छोड़ देंगे।
  • अगर कोई आपके चेहरे पर गाढ़ा रंग लगा दे, तो चेहरे को तुरंत ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे पर रंगों का गहरा दाग नहीं पड़ेगा और चेहरा साफ करने पर रंग अपेक्षाकृत आसानी से उतर आएंगे।
  • अगर आप सिर्फ सूखे रंग और अबीर से होली खेलना पसंद करती हैं, तो घर से बाहर निकलने से पहले अपने चेहरे और शरीर के अन्य खुले अंगों पर फाउंडेशन लगा लें। इससे आपकी त्वचा किसी तरह के नुकसान से बच पाएगी। 

होली खेलने के बाद

  • रंगों को उतारने के लिए हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।
  • रंगों को उतारने के लिए त्वचा को बहुत ज्यादा न रगड़ें। बार-बार नहाना या फिर चेहरे को बार-बार धोने से आपकी त्वचा रूखी हो सकती है।
  • त्वचा के जिन हिस्सों में रंगों के निशान पड़ गए हैं, उन पर नीबू के टुकड़ों को रगड़ लें। इससे रंगों का निशान हल्का हो जाएगा। पानी में अमचूर पाउडर मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें और इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाएं। यह स्क्रब रंगों के निशान को काफी हद तक हटा देगा।
  • नहाने के तुरंत बाद पूरी त्वचा में मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें।
  • अगर रंगों से पीछा छुड़ाने के लिए आप ब्यूटी पार्लर का रुख कर रही हैं, तो थोड़ा इंतजार करें। होली के कम-से-कम एक सप्ताह बाद ही फेशियल या फेशियल ब्लीच करवाएं।
     
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें