फोटो गैलरी

Hindi Newsकम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे

  आज के दौर लोगों में न सिर्फ वर्क प्रेशर बल्कि कई तरह की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। चाहे वह स्टूडेंट, जॉब एम्पलॉइ, महिलाएं या फिर दुकानदार हर किसी को किसी न किसी बात की परेशानी होती है

लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 24 Aug 2016 01:55 PM

आज के दौर लोगों में न सिर्फ वर्क प्रेशर बल्कि कई तरह की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। चाहे वह स्टूडेंट, जॉब एम्पलॉइ, महिलाएं या फिर दुकानदार हर किसी को किसी न किसी बात की परेशानी होती है। सबसे अधिक चिंता का कारण बालों का सफेद होना है। बढ़ती उम्र के साथ यदि बाल सफेद हो तो लोग इस स्वीकार भी लें, लेकिन कम उम्र में ही सफेद बाल दिखे तो चिंता करने वाली बात है। ऐसे में livehindustan.com आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहा है, जिसे अपना कर कम उम्र में होने वाले सफेद बाल से छुटकारा पा सकते हैं।

क्या है कारण?
आजकल हम देखते हैं कि 30 वर्ष से कम आयु के युवा लोग भी सफ़ेद बालों की समस्या झेल रहे हैं। इसका यह भी कारण हो सकता है कि पिगमेंट (जो बालों के काले रंग के लिए उत्तरदायी होता है) का उत्पादन बंद हो जाता है तो बाल सफ़ेद होने लगते हैं। हालांकि ऐसा माना जाता है कि कुछ कारणों से उनके बाल प्राकृतिक रूप से हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उत्पादन करते हैं, जिसके कारण उनके बालों का रंग उड़ जाता है।

आइए जानते हैं उन 15 टिप्स के बारे में जिन्हें आप जरूर अपनाना चाहेंगे...

1- आंवला
कम उम्र में या समय से पहले सफ़ेद होने वाले बालों के लिए आंवला बेहद ही कारगर है। आंवले के कुछ टुकड़ों को नारियल के तेल में तब तक उबालें जब तक यह काला न हो जाए तथा बालों में इस तेल से मालिश करें। इस प्रकार आप नेचुरल बालों को सफ़ेद होने से रोक सकते हैं।

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे1 / 14

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे

 

2- अदरक 
अदरक का यदि ऐसा यूज किया जाए तो दिन-प्रतिदिन सफेद होते बालों को रोका जा सकता है।
पिसी हुई अदरक और एक चम्मच शहद रोजाना सुबह या शाम को लेने से बालों को सफ़ेद होने से
रोका जा सकता है।

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे2 / 14

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे

 

3- नारियल का तेल
नारियल का तेल त्वचा की कई समस्याओं के लिए बेहतर उपचार है। नारियल का तेल भी बालों को
सफ़ेद होने से रोक सकता है। काले और चमकते हुए बाल पाने कर के लिए नारियल के तेल में नीबू
का रस मिलायें तथा इस मिश्रण से सिर की त्वचा की मालिश करें।

 

4- घी
देशी घी न सिर्फ खाने के लिए बल्कि आपके बालों और मस्तिष्क के लिए भी फायदेमंद है। सप्ताह में
दो बार देशी घी से सिर की त्वचा की मालिश करने से भी बालों की सफ़ेद होने की समस्या दूर होती
है।

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे3 / 14

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे

 

5- कड़ी पत्ता 
कड़ी पत्ते को नारियल के तेल में तब तक उबालें जब तक ये काले न हो जाएं। इसे अपने सिर की
त्वचा पर टॉनिक की तरह लगाएं। यह बाल गिरने की समस्या के लिए एक उपचार की तरह है। कड़ी
पत्ते को दही या छाछ के साथ भी उपयोग में लाया जा सकता है।

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे4 / 14

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे


 

6- ब्लैक टी 
एक कप स्ट्रांग काली चाय लें तथा उसमें एक चम्मच नमक मिलाएं। इससे अपने सिर की त्वचा की
मालिश करें तथा एक घंटे बाद धो डालें। सफ़ेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए इस उपचार
का नियमित तौर पर उपयोग करें।

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे5 / 14

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे

 

7- प्याज
प्याज का रस बालों को समय पूर्व सफ़ेद होने से रोकता है और साथ-साथ बाल झड़ने और गंजेपन
की समस्या से भी लड़ने में सहायक होता है। इसे सप्ताह में 2-3 बार यूज करना चाहिए।

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे6 / 14

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे

 

8- काली मिर्च 
1 ग्राम काली मिर्च और आधा कप दही के मिश्रण से सिर की त्वचा की मालिश करने से भी सफ़ेद बालों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इस मिश्रण में नीबू का रस भी मिलाया जा सकता है।

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे7 / 14

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे

 

9- मेहंदी
एक कप पानी में कपूर और मेहंदी के पत्ते बराबर मात्रा में लें। इन्हें भिगोएं और छान लें तथा इस  तरल पदार्थ का उपयोग बालों को कलर करने के लिए करें। मेंहदी का तेल सीधे बालों पर भी लगाया जा सकता है।

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे8 / 14

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे

 

10- अमरुद की पत्तियां 
अमरुद की पत्तियां भी सफ़ेद बालों को काला बनाने में सहायक होती हैं। अमरुद की कुछ पत्तियों को पीसें तथा नियमित तौर पर इसे अपने सिर की त्वचा पर लगाएं।

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे9 / 14

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे

 

11- एलोवेरा
एलोवेरा जेल सफेद बालों को रोकने में बेहद ही सहायक है। समय से पहले बालों के सफ़ेद होने की समस्या को दूर करने के लिए सप्ताह में 2 बार नहाने से पहले इसे बालों में लगाएं।

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे10 / 14

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे

 

12- सरसों का तेल
250 ग्राम सरसों का तेल लें और इसमें 60 ग्राम हिना मिलाकर तब तक उबालें जब तक कि ये  सरसों के तेल में पूरी तरह जल न जाए। काले और चमकदार बालों के लिए इस मिश्रण को नियमित रूप में अपने बालों में लगाएं।

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे11 / 14

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे

 

13- लौकी का रस 
लौकी सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि बालों को काला करने में भी सहायक है। बालों को समय पूर्व  सफ़ेद होने से रोकने के लिए लौकी के रस में ऑलिव ऑइल (जैतून का तेल) या तिल का तेल मिलाएं तथा इस मिश्रण को सिर में लगायें।

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे12 / 14

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे

 

14- लौंग का तेल
यही आपके बाल कम उम्र में सफेद हो रहे हैं तो लौंग का तेल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसे थोड़ा-थोड़ा हर दूसरे दिन अपने बालों में सोने से पहले लगाएं और सुबह नहाते वक्त बालों को धो लें। सफ़ेद बालों की समस्या से निपटने के लिए लौंग का तेल अच्छा विकल्प है।

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे13 / 14

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे

 

15- नीम का तेल 
नीम का तेल भी बालों को सफ़ेद होने से रोकता है। नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो बालों की एनी समस्याओं को भी दूर करते हैं। इसका लेप नहाने से पहले अपने बालों में लगाएं और कुछ देर के बाद इसे धो लें।

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे14 / 14

कम उम्र में क्या आपके भी बाल हो रहे सफेद, तो अपनाएं 15 देसी नुस्खे