फोटो गैलरी

Hindi Newsनीम और शहद से सुंदरता तो बढ़ती है, साथ ही दूर होती हैं कई बीमारियां

नीम और शहद से सुंदरता तो बढ़ती है, साथ ही दूर होती हैं कई बीमारियां

  चेहरे को बेदाग और सुंदर बनाने के लिए आप कई प्राकृतिक चीजों को प्रयोग करते हैं। शहद और नीम में भी ऐसे गुण होते हैं जो आपकी त्वचा के अंदर जाकर चेहरे को सुंदर और बेदाग बनाती है। अक्स

लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 04 Dec 2016 03:26 PM

 

चेहरे को बेदाग और सुंदर बनाने के लिए आप कई प्राकृतिक चीजों को प्रयोग करते हैं। शहद और नीम में भी ऐसे गुण होते हैं जो आपकी त्वचा के अंदर जाकर चेहरे को सुंदर और बेदाग बनाती है। अक्सर लोगों ने यह जरूर सुना होगा कि नीम हमारे शरीर के लिए कई बीमारियों को दूर करने में सहायक होती है, बल्कि शहद सौन्दर्य को निखारने में काम आता है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि हमारे त्वचा के लिए नीम और शहद कितना फायदेमंद है।

किस तरह से बनाया जाता है नीम-शहद का पेस्ट?

बनाने का तरीका
सामग्री में एक चम्मच शहद और चार नीम की पत्तियां होना चाहिए। सबसे पहले आप पानी में नीम की पत्तियों को पंद्रह मिनट के लिए रख दें और फिर इन्हें अलग से निकाल कर मिक्सर में डालकर पेस्ट बना लें और फिर इसमें एक चम्मच शहद मिला लें।

लगाने का तरीका
नीम और शहद से बने इस प्राकृतिक पेस्ट को चेहरे पर पंद्रह मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और जब यह पूरी तरह से सूख जाए तब गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें। अच्छे नतीजों के लिए इस उपाय को सप्ताह में दो बार करें।

अगली स्लाइड में जानें शहद-नीम के फेस पैक से क्या मिलेगा लाभ...

नीम और शहद से सुंदरता तो बढ़ती है, साथ ही दूर होती हैं कई बीमारियां1 / 2

नीम और शहद से सुंदरता तो बढ़ती है, साथ ही दूर होती हैं कई बीमारियां

 

शहद-नीम के फेस पैक के लाभ

- त्वचा टाईट होती है।
- चेहरे से काले धब्बे दूर होते हैं।
- कील-मुंहासे साफ होते हैं।
- यदि स्किन तैलिय यानि आयली है तो वह इस पैक को लगाने से ठीक हो जाती है।
- चेहरे का रूखापन खत्म होता है।

ठंड में रोज खाएं ड्राय-फ्रूट्स, दूर रहेगी हार्टअटैक जैसी 10 बीमारियां

शरीर की कई बीमारियों को झट से दूर करता है लहसुन और शहद, जानें कैसे?

सर्दियों में पैर से आती है बदबू, तो अदरक के इस्तेमाल से ऐसे करें दूर

नीम और शहद से सुंदरता तो बढ़ती है, साथ ही दूर होती हैं कई बीमारियां2 / 2

नीम और शहद से सुंदरता तो बढ़ती है, साथ ही दूर होती हैं कई बीमारियां