फोटो गैलरी

Hindi Newsघी से बेहतर है बटर, झुर्रियों को करता है दूर

घी से बेहतर है बटर, झुर्रियों को करता है दूर

घी के बदले बटर खाना ज्‍यादा फायदेमंद है। यह न केवल दिल के रोगियों के लिए अच्‍छा है बल्कि कई गंभीर बीमारियों से भी बचाता है। डायटीशियन डॉ. मनोज ने बताया कि बटर एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसमें...

घी से बेहतर है बटर, झुर्रियों को करता है दूर
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Mar 2017 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

घी के बदले बटर खाना ज्‍यादा फायदेमंद है। यह न केवल दिल के रोगियों के लिए अच्‍छा है बल्कि कई गंभीर बीमारियों से भी बचाता है। डायटीशियन डॉ. मनोज ने बताया कि बटर एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसमें पाए जाने वाले विटामिन ‘ए, डी, ई ’ के घुलने के लिए इसमें वसा भी पाई जाती है। जल्‍दी घुलने से विटामिन ज्‍यादा कारगर से काम करती है।

बटर में क्या है खास
घी में जहां सौ फीसदी संतृप्त वसा पाई जाती है वहां बटर में 50 फीसदी असंतृप्त वसा पाई जाती है। संतृप्त वसा ही शरीर में जमकर हृदय रोग जैसी बीमारियां पैदा करता है। इसमें 25 फीसदी असंतृप्त वसा पाई जाती है जो जमने वाला नहीं होता है।
बटर में लिनोलेईक एसिड पाया जाता है जो कैंसर और ट्यूमर होने से रोकता है। यह अनावश्यक उत्तकों को बनने से रोकता है।
बटर एंटी ऑक्सिडेंट होता है जो खून नहीं जमने देता है।
इसके खाने से त्वचा में चिकनाहट आती है। यह लोगों के शरीर में आने वाली झुर्रियों को दूर करता है। जिससे लोग जवान लगते हैं।

हेल्थ से जुड़ी हर खबर पढ़ें यहां

(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य व सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें