फोटो गैलरी

Hindi Newsचरही में आजसू का एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम

चरही में आजसू का एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम

चरही लालबंगला स्थित सीसीएल विवाह भवन में शनिवार को आजसू पार्टी द्वारा प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि सह प्रशिक्षक केन्द्रीय सचिव परमेश्वर...

चरही में आजसू का एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 02 Apr 2017 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

चरही लालबंगला स्थित सीसीएल विवाह भवन में शनिवार को आजसू पार्टी द्वारा प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि सह प्रशिक्षक केन्द्रीय सचिव परमेश्वर महतो,गुडू महतो, मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, हजारीबाग जिला उपाध्यक्ष लालचंद महतो थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चुरचू प्रखंड अध्यक्ष गोविन्द महतो और संचालन प्रखंड सचिव सुरेन्द्र महतो ने किया। इस मौके पर केन्द्रीय सचिव परमेश्वर महतो ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और केन्द्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत द्वारा महाधिवेशन में 29 प्रस्तावों को पारित किया गया है। जिसपर हमसब कार्यकर्ताओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करना है। झारखंड में पूर्ण शराबबंदी, पंचायती राज्य व्यवस्था को अधिकार के तहत सशक्त किया जाए, सीएनटी- एसपीटी एक्ट में संशोधन पर तत्काल पर रोक लगे, युवाओ को बेरोजगारी भत्ता सरकार सुनिश्चत करे, झारखंड में विधानपरिषद का गठन सहित 29 बिन्दुओं पर कार्यकर्ताओं को बताया। साथ हीं कहा कि राज्य सरकार में मंत्री चन्द्रप्रकाश चौधरी को पूरे झारखंड के विधायक में प्रथम स्थान बजट खर्च करने में दिया गया है। इसी से अनुमान लगाया जाता है कि आजसू पार्टी जनता के समस्या से रू-ब-रू होकर क्षेत्र का विकास करता है। वहीं तिवारी महतो ने कार्यकर्ताओं क्षेत्र भ्रमण कर जनता की समस्या से रू-ब-रू होने की बात कही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दिपजला कर संयुक्त रूप से किया। मौके पर अर्जुन महतो, शमशेर आलम, विश्वनाथ महतो, विकास महतो, नंदलाल महतो, प्रयाग महतो, प्रदीप यादव, गुडू सिंह, जयकिशोर महतो, ररि पांडेय, ओम सिन्हा, कमख्या भगत, विष्णु महतो, मनोज महतो सहित दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें