फोटो गैलरी

Hindi Newsचरही रेलवे साइडिंग से जेएसपीके के लिए पहली रैक रवाना

चरही रेलवे साइडिंग से जेएसपीके के लिए पहली रैक रवाना

चरही रेलवे साइडिंग से रविवार को चरही पुलिस और रेलवे पुलिस के मौजूदगी में प्रथम रैक लोड होकर जेएसपीके के लिए रवाना हुआ। ग्रामीण, पुलिस प्रशासन और रेलवे विभाग के लोग विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की।...

चरही रेलवे साइडिंग से जेएसपीके के लिए पहली रैक रवाना
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 15 May 2017 12:23 AM
ऐप पर पढ़ें

चरही रेलवे साइडिंग से रविवार को चरही पुलिस और रेलवे पुलिस के मौजूदगी में प्रथम रैक लोड होकर जेएसपीके के लिए रवाना हुआ। ग्रामीण, पुलिस प्रशासन और रेलवे विभाग के लोग विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद रैक लोडिंग के लिए 59 बोगी का रैक यार्ड में लगाया गया। मशीनों द्वारा चार घंटे में सभी रैक लोड कर रवाना कर दिया गया। रविवार की अहले सुबह 59 बोगियों का रैक लोडिंग यार्ड में लगते ही चरही, इंदिरा, बासाडीह सहित अन्य क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच कर आपस में नारियल फोड़ने के लिए उलझ पड़े। हालांकि मौके पर उपस्थित चरही पुलिस मामला को शांत किया। सभी पक्ष के लोगों को चरही पुलिस द्वारा स्टेशन से खदेड़ कर भगाया गया। मौके पर चरही पुलिस नहीं पहुंचती तो मामला भयावह हो सकता था। चरही रेलवे स्टेशन पूर्ण रूप से उग्रवाद प्रभावित और चारों ओर से जंगल से घिरा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें