फोटो गैलरी

Hindi Newsहाइवा ने टेंपो में मारी टक्कर, तीन घायल

हाइवा ने टेंपो में मारी टक्कर, तीन घायल

कटकमसांडी (हजारीबाग) के कटकमदाग प्रखंड के सुलताना के पास शुक्रवार को कोयला से लदा हाइवा ने टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे टेंपो पलट गया और उसपर सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जख्मी मो...

हाइवा ने टेंपो में मारी टक्कर, तीन घायल
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 17 Feb 2017 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

कटकमसांडी (हजारीबाग) के कटकमदाग प्रखंड के सुलताना के पास शुक्रवार को कोयला से लदा हाइवा ने टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे टेंपो पलट गया और उसपर सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जख्मी मो वारिश, रेजबुनु निशा और प्रिंस कुमार को ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीनों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा को क्षतिग्रस्त करते हुए सुलताना चौक पर जाम कर हजारीबाग-सिमरिया सड़क को घंटों बाधित किया। आंदोलनकारी पीड़ित परिवार को कंपनी से क्षतिपूर्ति मुआवजा की मांग कर रहे थे। सड़क जाम सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहा। सड़क जाम में ग्रामीण सवारी वाहनों को आने-जाने के लिए छूट दे रखी थी। जबकि कोयला से लदे हाइवा को बानादाग कोलयाड जाने नहीं दिया जा रहा था। सड़क जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ प्रीति सिन्हा और थानाप्रभारी समीर तिर्की स्थल पहुंचकर लोगों को जाम हटाने को कहा। कटकमदाग पश्चिमी जिप सदस्य पुष्पा देवी, कांग्रेस नेता शारदा रंजन दुबे ने हाइवा से हो रहे लगातार घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से बेंदी, कटकमदाग तक स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था तथा सलगा डीपो के पास सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक हाइवा आने-जाने पर नो इंट्री लगाने की मांग की है। इसके अलावा हाइवा के चालकों का लाइसेंस जांच हो, ग्रामीण और प्रशासन के बीच घंटो बातचीत और आश्वासन के बाद 12 बजे सड़क जाम हटा। समाचार लिखे जाने तक थाना में मामला दर्ज नहीं किया गया था।

पी कटकमसांडी 1- हाइवा के टक्कर से पलटा हाइवा

पी कटकमसांडी 2- क्षतिग्रस्त हाइवा

------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें