फोटो गैलरी

Hindi Newsसोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश वायरल

सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज से भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे शहर की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि पुलिस मैसेज को जाली मान रही है। मैसेज में 20 लोगों के हथियार लेकर आने...

सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश वायरल
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Mar 2017 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज से भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे शहर की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि पुलिस मैसेज को जाली मान रही है। मैसेज में 20 लोगों के हथियार लेकर आने की सूचना दी जा रही है। मंगलवार को हरिद्वार में व्हाट्सएप ग्रुप में एक मैसेज वायरल हो गया। इसमें हरिद्वार और ऋषिकेश में 15 से 20 लोगों की टोली हथियारों से लैस होकर आने की बात बताई गई। मैसेज के मुताबिक टोली रात को किसी भी वक्त आती है और बच्चों के रोने की आवाज निकालती है। लोगों से अपने गेट ध्यान से खोलने की बात कही गई है। इतना ही नहीं खास बात यह है कि मैसेज के अंत में यह संदेश उत्तराखंड पुलिस द्वारा भेजे जाने की बात कही गई है। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को मैसेज शेयर करने की बात भी कही जा रही है। बताया जा रहा है कि इस तरह का मैसेज देहरादून में भी वायरल हुआ है। पुलिस ने इस मैसेज को पूरी तरह से गलत बताया। पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की भ्रामक सूचना ग्रुप में भेजने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। व्हाट्सएप ग्रुप में ऐसे मैसेज भेजने वालों का पता लगाया जा रहा है। मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। कार्रवाई की जाएगी। कृष्णकुमार वीके एसएसपी, हरिद्वार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें