फोटो गैलरी

Hindi Newsचार संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन में शामिल

चार संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन में शामिल

ठेली-रेहड़ी से जुड़े चार संगठनों ने लघु व्यापार एसोसिएशन में शामिल होने की घोषणा की। ललतारौ पुल के समीप बैठक में लघु व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सभी संगठनों के प्रतिनिधियों को एकजुटता...

चार संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन में शामिल
Tue, 16 May 2017 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

ठेली-रेहड़ी से जुड़े चार संगठनों ने लघु व्यापार एसोसिएशन में शामिल होने की घोषणा की। ललतारौ पुल के समीप बैठक में लघु व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सभी संगठनों के प्रतिनिधियों को एकजुटता का पाठ पढ़ाया। कहा कि सभी लघु व्यापारियों के संघर्ष के परिणाम स्वरूप शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के सार्थक प्रयास से प्रदेशभर में टाउन वेंडिंग कमेटियों का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 20 मई तक नगर निगम हरिद्वार सभी लघु व्यापारियों का पंजीकरण कर रहा है। इसके उपरांत 16 वेंडिंग जोन में लघु व्यापारियों को बसाया जाएगा। बैठक में स्ट्रीट वेंडर लघु व्यापारियों के कई संगठनों ने सामूहिक रूप से आम सभा में उपस्थित होकर अपने संगठन का विलय किया। इसमें क्रांतिकारी लघु व्यापार संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रभात चौधरी, गंगा लघु व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल कश्यप, महामंत्री विरेन्द्र चौहान, भीमगोडा के रेहड़ी पटरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष विशाल सैनी, सुभाष नगर खोखा, पटरी, हाथ ठेली कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश भगत ने लघु व्यापार एसोसिएशन में शामिल होने की घोषणा की।बैठक में सुमन गुप्ता, अनिता देवी, मुन्नी देवी, सुमित्रा देवी, पुष्पा दास, कमला देवी, विमला देवी, सरिता कश्यप, जय सिंह बिष्ट, छोटेलाल शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, श्यामजीत, मोहनलाल, मनीराम जगमोला, विक्की गुप्ता, साधुशरण पंडित, खुशीराम, रोहित सेठी, गौरव मण्डल, राकेश त्यागी, धर्मपाल कश्यप, राजू शर्मा, सुमित बिष्ट, नन्दराम, ओमप्रकाश कालियान आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें