फोटो गैलरी

Hindi Newsरोजगारपरक शिक्षा पर जोर

रोजगारपरक शिक्षा पर जोर

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार तोगड़िया ने शनिवार को बहादराबाद स्थित वात्सल्य वाटिका पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की। यहां वात्सल्य वाटिका के अध्यापकों और छात्रों ने उनका फूल...

रोजगारपरक शिक्षा पर जोर
Sat, 03 Jun 2017 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार तोगड़िया ने शनिवार को बहादराबाद स्थित वात्सल्य वाटिका पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की। यहां वात्सल्य वाटिका के अध्यापकों और छात्रों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने वात्सल्य वाटिका के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार परक शिक्षा देने पर जोर देते हुए कहा कि वात्सल्य वाटिका नौ प्रखंडों में पहला स्थान रखती है। यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले गरीब बेसहारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर समाज में एक बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने वाटिका के शिक्षकों से अनुरोध किया कि यहां पढ़ने वाले बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए शारीरिक श्रम, योगासन की नियमित शिक्षा अनिवार्य रूप से दी जाए। इस दौरान प्रदीप मिश्रा, ओम प्रकाश भारद्वाज, लीलाराम गुप्ता, महेश चंद्र गुप्ता, कैलाश चंद्र आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें