फोटो गैलरी

Hindi Newsमांगों को लेकर विद्युत अभियंता मुखर

मांगों को लेकर विद्युत अभियंता मुखर

उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन गंगा परियोजना ने महाप्रबंधक गंगावैली कार्यालय पर सभा की। सभा में अभियंताओं ने समस्याओं पर चर्चा कर सरकार से शीघ्र निराकरण की मांग उठाई। शीघ्र निराकरण नहीं...

मांगों को लेकर विद्युत अभियंता मुखर
Sat, 27 May 2017 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन गंगा परियोजना ने महाप्रबंधक गंगावैली कार्यालय पर सभा की। सभा में अभियंताओं ने समस्याओं पर चर्चा कर सरकार से शीघ्र निराकरण की मांग उठाई। शीघ्र निराकरण नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।मीडिया को जारी विज्ञप्ति में सचिव यशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि अभियंता लंबे समय से सरकार से मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं। सरकार संज्ञान नहीं ले रही है। मांगों में तीनों विद्युत निगमों के अभियंताओं को सातवें वेतन आयोग के अनुरूप वेतन देने, अवर अभियंताओं को एक जनवरी 2006 से ग्रेड पे 4800 देने, 30 सितंबर 2005 तक नियुक्त अवर अभियंताओं को पेंशन और जीपीएफ की सुविधा देने, अवर अभियंता से सहायक अभियंता संवर्ग में प्रोन्नति की पात्रता घटाकर सात वर्ष करने, पिटकुल की भांति यूजेवीएन, उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन में एक अतिरिक्त वार्षिक वेतन वृद्धि देने, अधिकारियों की अवकाश नकदीकरण सुविधा बहाल करने, अवर अभियंताओं की सेवा नियमावली अविलंब स्वीकृत कराने समेत कई मांगें शामिल हैं। सभा को विकास चौहान, चंद्रशेखर सेमवाल, राजेश कुमार दीपक, वीरेंद्र तिवाड़ी, दिग्विजय सिंह रावत, मुकेश गुप्ता, पंकज चंदोला, योगेश्वर पंत, सुरेशचंद्र, वीरेंद्र सिंह कन्याल, पंकज सेमवाल, बालम सिंह रावत, ओंमकार शर्मा, पीयूष कुमार, मनोज कांडपाल, नवल किशोर जोशी, धामसिंह नेगी, यशपाल सिंह बिष्ट, सुभाष पाल, सतीश कुमार ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें