फोटो गैलरी

Hindi Newsडीएम साहब, अवैध शराब की बिक्री बंद कराओ

डीएम साहब, अवैध शराब की बिक्री बंद कराओ

थाना क्षेत्र सिडकुल के गांव रावली महदूद में अवैध रूप से बिक रही शराब को बंद कराने के लिए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने समाधान पोर्टल पर शिकायत दी है। खास बात यह...

डीएम साहब, अवैध शराब की बिक्री बंद कराओ
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 07 May 2017 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र सिडकुल के गांव रावली महदूद में अवैध रूप से बिक रही शराब को बंद कराने के लिए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने समाधान पोर्टल पर शिकायत दी है। खास बात यह है कि गांव में औसतन हर दूसरे दिन अवैध शराब पकड़ी जा रही है। इसके बाद भी अवैध शराब की बिक्री बंद नहीं हो रही। ग्रामीण भूपेन्द्र सैनी, संदीप कुमार, संजीव त्यागी, मनजीत कुमार, अमित चौहान, विनीत चौहान, गगन कुमार, तरुण कुमार, विपिन चौहान, मोनी पाल आदि का कहना है कि रावली महदूद, ब्रह्मपुरी में काफी समय से अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। कई बार स्थानीय पुलिस से शिकायत के बाद शराब माफिया के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। जबकि ग्रामीणों ने कई बार खुद अवैध रूप से शराब बेचने वालों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। सुजीत कुमार, मनीराम, कपिल त्यागी, सुमित पाल, मोहित पाल, राजीव त्यागी, अंकित चौहान, सुमित गिरी, विवेक चौहान, कमल सैनी का कहना है कि गांव में बिक रही शराब से स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। कई बार बच्चों को भी शराब की बोतल ले जाते देखा जाता है। उनका भविष्य खराब होने का खतरा बना हुआ है। सुमित पाल, मोहित पाल, मोनू पाल, विजेंद्र पाल, राजू त्यागी, संदीप धीमान, कपिल त्यागी ने बताया कि शराब बेचने को लेकर कई बार मारपीट भी हो चुकी है। ग्रामीणों ने डीएम से अवैध शराब की बिक्री बंद कराने की मांग की है। वहीं थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने बताया कि उन्होंने चार्ज संभालने के बाद क्षेत्र में अवैध शराब के 60 से 70 मामले पकड़े है। शिकायत मिलने पर नियमित कार्रवाई की जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें