फोटो गैलरी

Hindi Newsरुद्रपुर के रेशमबाड़ी में दो पक्षों में मारपीट, पथराव

रुद्रपुर के रेशमबाड़ी में दो पक्षों में मारपीट, पथराव

रेशमबाड़ी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला करने के साथ पथराव किया गया। इससे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की दो महिला...

रुद्रपुर के रेशमबाड़ी में दो पक्षों में मारपीट, पथराव
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 16 Nov 2016 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

रेशमबाड़ी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला करने के साथ पथराव किया गया। इससे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की दो महिला समेत 10 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह रेशमबाड़ी निवासी असगर अली पुत्र अकबर अली के बेटे का चालीसवां था। घर में मेहमान भी आए थे। इसी बीच किसी बात को लेकर पड़ोसी से विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। एक दूसरे पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया। साथ में पथराव भी किया गया। इससे असगर के साथ उसके पिता अकबर अली, मां फातमा,भाई मुअस्सर अली के साथ सास साबरा बेगम और ससुर फरमूद अली घायल हो गए। दूसरे पक्ष के रईसुद्दीन, शाहरुख, नाजिम और नईम भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची रम्पुरा चौकी पुलिस ने जानकारी ली। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया गया। असगर अली का कहना था कि उसके बेटे का चालीसवां था। इसी बीच दूसरा पक्ष उनके घर में घुस आया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। घर में रखे बर्तन भी फेंक दिए। विरोध पर धारदार और तमंचों से हमला किया। इससे उसके परिवार के छह सदस्य घायल हो गए। दूसरे पक्ष के शाहरुख का कहना था कि सुबह उनके परिवार के एक बच्चे से मारपीट कर दी गई। इस पर वह असगर के घर शिकायत करने गया तो गालीगलौज करते हुए उससे मारपीट की गई। शोर शराबा होने पर बीच बचाव को आए परिजनों पर भी हमला किया गया। इससे उसके परिवार के चार लोग घायल हो गए हैं। दोनों ही पक्षों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

रेशमबाड़ी में मारपीट की जांच की जा रही है। किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।नवीन चंद्र जुयाल, रम्पुरा चौकी प्रभारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें