फोटो गैलरी

Hindi Newsपिथौरागढ़ में सभी एटीएम खाली होने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें

पिथौरागढ़ में सभी एटीएम खाली होने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें

बैंकों में अवकाश होने से रविवार को लोगों को एटीएम से पैसे निकलने की उम्मीद थी। ऐसा नहीं हुआ। धारचूला के दो एटीएम को छोड़कर जिले के सभी एटीएम में कंगाली छा जाने से लोग पैसों के लिए दिन भर भटकते रहे।...

पिथौरागढ़ में सभी एटीएम खाली होने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 04 Dec 2016 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बैंकों में अवकाश होने से रविवार को लोगों को एटीएम से पैसे निकलने की उम्मीद थी। ऐसा नहीं हुआ। धारचूला के दो एटीएम को छोड़कर जिले के सभी एटीएम में कंगाली छा जाने से लोग पैसों के लिए दिन भर भटकते रहे। जनपद के 66 एटीएम पूरे दिन बंद रहे। लंबे से समय से नोटबंदी के बाद परेशान लोगों को इससे खासी परेशानी उठानी पड़ी। जिला मुख्यालय में डेढ़ दर्जन में से एक भी एटीएम ने काम नहीं किया। सभी एटीएम में कैश नहीं होने से लोगों को निराश होना पड़ा। जिला मुख्यालय में डेढ़ दर्जन एटीएम में से एक भी एटीएम से लोग पैसा नहीं निकाल सके। पैसा निकालने आए लोग दिनभर नगर के सभी एटीएम का चक्कर लगाते रहे। आईसीआईसीआई, अल्मोड़ा अर्बन और बैंक ऑफ बड़ौदा,पीएनबी, यूनियन बैंक के एटीएम जो लोगों को राहत दे रहे थे। इन एटीएम में लोगों ने कई बार चक्कर लगाए। एक्सिस बैंक, सेंट्रल बैंक, नैनीताल बैंक सहित कई बैंकों के एटीएम नोटबंदी के बाद से ही लोगों को राहत नहीं दे पाए हैं। इनमें से कुछ एटीएम एक दो दिन ही लोगों को पैसा दे सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें