फोटो गैलरी

Hindi Newsहाईकोर्ट बार के नव नियुक्त पदाधिकारियों ने कार्यभार संभाला

हाईकोर्ट बार के नव नियुक्त पदाधिकारियों ने कार्यभार संभाला

हाईकोर्ट बार सभागार में शुक्रवार को हुए कार्यक्रम में नवनियुक्त बार पदाधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी केएन जोशी ने पदाधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करवाया। इस दौरान...

हाईकोर्ट बार के नव नियुक्त पदाधिकारियों ने कार्यभार संभाला
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 13 Jan 2017 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईकोर्ट बार सभागार में शुक्रवार को हुए कार्यक्रम में नवनियुक्त बार पदाधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी केएन जोशी ने पदाधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करवाया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और बार संचालन के लिए बेहतर सुझाव भी दिए। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने भी बार सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह प्राथमिकता से अपने वादे पूरे करेंगे।बार सभागार में नवनियुक्त कार्यकारिणी ने आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर कार्यभार ग्रहण किया। अध्यक्ष सैयद नदीम खुर्शीद उर्फ मून ने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान, सुझाव और सहयोग के साथ कार्यकारिणी बार सदस्यों की अपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास करेगी। प्राथमिकता के साथ वादे पूरे किए जाएंगे। सचिव संदीप तिवारी ने कहा कि 13 को उन्होंने कैंटीन सुधार से शुरुआत करने का वादा किया था। इसी क्रम में शुक्रवार को ही अधिवक्ताओं के हित में न्यूनतम दरों पर नए कैंटीन संचालक को वार्ता के लिए बुलाया है। शीघ्र ही इसके लिए टेंडर निकाले जाएंगे। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार जोशी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील उपाध्याय, फरीदा सिद्दिकी, उप सचिव प्रशासन पीएस बिष्ट, उपसचिव प्रेस अक्षय लटवाल, कोषाध्यक्ष कौशल साह जगाती, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य तरुण टाकुली, भुवनेश जोशी, रवि जोशी, ममता जोशी, बीएस राठौर, सौरव पांडे, कनष्ठि कार्यकारिणी सदस्य लवली ग्रोवर, अंचित खोखर, मनोज शर्मा, प्रभात बोरा, अकरम परवेज, रवींद्र बिष्ट, महावीर त्यागी, मनीष बिष्ट, ललित सिंह, भाष्कर जोशी, मेनका त्रिपाठी, लता नेगी आदि रहीं। अनुभवों को साथ लेकर करनी होगी शुरुआतवक्ताओं ने कहा कि नवनियुक्त बार को पुराने लोगों के अनुभवों का लाभ लेते हुए नई शुरुआत करनी होगी। सभी को साथ लेकर अधिवक्ता, बार हित के साथ ही बेंच के साथ समन्वयक के प्रयास करने होंगे। इस दौरान समय के साथ पुस्तकालय को अपग्रेड करने, बेल के लिए रोस्टर तय करने के प्रयास, मजबूत नीव के साथ शुरुआत कर नजीर पेश करने के सुझाव दिए गए। बैठक में डॉ. एमएस पाल, बीसी पांडे, एमसी कांडपाल, एमसी पांडे, एमसी पंत, त्रिभुवन फर्त्याल, एमसी त्यागी, विनोद तिवारी आदि ने विचार रखे। फोटो:-14एनटीएल01पी। हाईकोर्ट बार सभागार में शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष सैयद नदीम ने सभा को संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें