फोटो गैलरी

Hindi Newsअल्मोड़ा में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके

अल्मोड़ा में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके

गुरुवार की रात अल्मोड़ा नगर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप आने के बाद लोगों में सनसनी फैल गई और कई लोग रात को घरों से बाहर निकल आए, लेकिन भूकंप की तीव्रता काफी कम होने के कारण जिले में कहीं से...

अल्मोड़ा में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 02 Dec 2016 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार की रात अल्मोड़ा नगर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप आने के बाद लोगों में सनसनी फैल गई और कई लोग रात को घरों से बाहर निकल आए, लेकिन भूकंप की तीव्रता काफी कम होने के कारण जिले में कहीं से भी कोई नुकसान की खबर नहीं है।

गुरुवार की रात 10 बजकर 23 मिनट के आसपास नगर के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। एक दो बार हल्के हल्के झटके महसूस हुए लोग समझ गए कि यह झटके भूकंप के हैं। भूकंप आने की खबर लगते ही कई लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए और जान पहचान वालों को फोन से इसकी जानकारी देने लगे। काफी देर की गहमागहमी के बाद में लोग अपने घरों को चले गए। इधर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि गुरुवार को रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। लेकिन तीव्रता काफी कम होने के कारण कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें