फोटो गैलरी

Hindi Newsराशन कार्ड नहीं होने से दिव्यांग सुविधाओं से वंचित

राशन कार्ड नहीं होने से दिव्यांग सुविधाओं से वंचित

टनकपुर मनिहारगोठ निवासी रियाकत हुसैन ने बताया कि उनके हाथ में रॉड पड़ चुकी है लेकिन बीपीएल राशन कार्ड होने के बावजूद उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। रियाकत ने बताया कि उनके इस तरह के साथी राकेश...

राशन कार्ड नहीं होने से दिव्यांग सुविधाओं से वंचित
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 16 Dec 2016 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

टनकपुर मनिहारगोठ निवासी रियाकत हुसैन ने बताया कि उनके हाथ में रॉड पड़ चुकी है लेकिन बीपीएल राशन कार्ड होने के बावजूद उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। रियाकत ने बताया कि उनके इस तरह के साथी राकेश राय, अकरम, अतिकूलरहमान, अबरार हुसैन, रजत त्रिपाठी जैसे कई लोग है जिन्हें दिव्यांग होने के बावजूद भी इन्हें कोई सूविधा नहीं मिल पाई है। इसके बावजूद सभी समाज सेवा में जुटे रहते हैं। उन्होंने बताया कि फरवरी में बैंगलैर में होने वाली पैरा ओलम्पिक गेम्स के लिए उन्हें जाना है। लेकिन उन्हें बीपीएल राशन कार्ड से कई सुविधाएं मिलती हैं। लेकिन तहसील से लेकर पंचायत विकास अधिकारी के पास कई चक्कर लगा चुके हैं। उन्हें सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा इसी कारण जो दिव्यांग कुछ करने की जज्बा रखता है। सिस्टम की खामियों के चलते वह आगे नहीं बढ़ पाते हैं। उन्होंने प्रशासन से राशन कार्डों की समस्या का तत्काल समाधान करने की मांग भी उठाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें