फोटो गैलरी

Hindi Newsमर्चेंट नेवी में तैनात हल्द्वानी के युवक की मिस्र में मौत

मर्चेंट नेवी में तैनात हल्द्वानी के युवक की मिस्र में मौत

मर्चेंट नेवी में तैनात हल्द्वानी के युवक की मिस्र में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है, हालांकि कंपनी अधिकारियों ने फूड प्वाइजनिंग की बात कही है। युवक का शव तीन-चार दिन में...

मर्चेंट नेवी में तैनात हल्द्वानी के युवक की मिस्र में मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 24 Dec 2016 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मर्चेंट नेवी में तैनात हल्द्वानी के युवक की मिस्र में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है, हालांकि कंपनी अधिकारियों ने फूड प्वाइजनिंग की बात कही है। युवक का शव तीन-चार दिन में हल्द्वानी पहुंच सकता है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम है।पूना में सेना में तैनात हल्द्वानी के आरटीओ रोड स्थित सत्या विहार जयदेवपुर कॉलोनी निवासी विशन सिंह चुफाल के अनुसार उनके बेटे बृजेश चुफाल (25 वर्ष) की इसी साल जुलाई में मुंबई की सी टू सीज शिपिंग कंपनी में नौकरी लगी थी। जुलाई में ही बृजेश कंपनी के जहाज से मिस्र चला गया था। चुफाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह पिथौरागढ़ के जूनियर हाईस्कूल नाचनी में तैनात उनकी शिक्षक पत्नी जानकी को एक कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को सी टू सीज कंपनी का निदेशक उज्ज्वल चौधरी बताया। चुफाल के अनुसार चौधरी ने जानकी को मिस्र में बृजेश की मौत की बात बताई। जानकी ने पति का सूचना दी। इसके बाद वह पूना से तो पत्नी पिथौरागढ़ से आनन-फानन में हल्द्वानी पहुंचे।चुफाल के अनुसार कंपनी निदेशक ने बताया कि बृजेश का शव भारत लाने के लिए दूतावास से जरूरी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी तक शव पहुंचने में तीन से चार दिन लग सकते हैं। चुफाल के अनुसार कंपनी अधिकारी ने बृजेश की मौत की साफ वजह नहीं बताई है। हालांकि, यह जानकारी जरूर दी है कि खाने के बाद बृजेश और उसके कुछ साथियों ने बिस्किट खाया था। इस बिस्किट की वजह से सभी को फूड प्वाइजनिंग की आशंका है। चुफाल के अनुसार बृजेश के साथ एक और युवक की मौत और चार युवकों के बीमार होने की जानकारी दी गई है। उन्होंने मामले को संदिग्ध बताया है। उधर, डीएम दीपक रावत ने बताया कि प्रशासन के पास फिलहाल इस मामले को लेकर कोई सूचना नहीं आई है।- फोटो -

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें