फोटो गैलरी

Hindi Newsवीडियो:बागेश्वर में शनिवार को जमकर बरसे मेघ

वीडियो:बागेश्वर में शनिवार को जमकर बरसे मेघ

सुबह झमाझम बारिश से दिन की शुरूआत हुई। करीब 34 मिनट की बारिश से सड़कों के गड्ढ़े पानी से भर गए। उच्चाई वाले स्थानों पर ओले भी गिरे। गर्मी से लोगों को राहत मिली। किसान मायूस हो गए। शनिवार की सुबह...

वीडियो:बागेश्वर में शनिवार को जमकर बरसे मेघ
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Apr 2017 02:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सुबह झमाझम बारिश से दिन की शुरूआत हुई। करीब 34 मिनट की बारिश से सड़कों के गड्ढ़े पानी से भर गए। उच्चाई वाले स्थानों पर ओले भी गिरे। गर्मी से लोगों को राहत मिली। किसान मायूस हो गए।

शनिवार की सुबह गरुड़, बागेश्वर, कपकोट, कांडा, काफलीगैर, दुग नाकुरी, शामा आदि क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। ऊंचाई वाले गांवों में ओले भी गिरे। जिससे मौसम सुहावना हो गया। घाटी वाले स्थानों पर मसूर और तिलहनी फसलें समेट रहे किसान परेशान हो गई। उनकी मेहनत खेतों में ही भीग गई। ऊंचाई वाले गांवों में गेहूं और साग-भाजियों को ओलों ने नुकसान पहुंचाया। करीब 34 मिनट की बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं किसानों की फसल बर्बाद कर दी। सड़कों पर बने गड्ढ़े पानी से भर गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें