फोटो गैलरी

Hindi Newsहल्द्वानी में ठेके के विरोध में महिलाओं ने लगाया जाम

हल्द्वानी में ठेके के विरोध में महिलाओं ने लगाया जाम

हल्द्वानी में शराब का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिस क्षेत्र में शराब के ठेके खोले जा रहे हैं उसे क्षेत्र के लोग उग्र होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को कमलुवागांजा के लोगों ने सड़क जाम करके...

हल्द्वानी में ठेके के विरोध में महिलाओं ने लगाया जाम
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 17 Apr 2017 12:40 PM
ऐप पर पढ़ें

हल्द्वानी में शराब का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिस क्षेत्र में शराब के ठेके खोले जा रहे हैं उसे क्षेत्र के लोग उग्र होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को कमलुवागांजा के लोगों ने सड़क जाम करके प्रदर्शन किया।

हाईवे से शराब की दुकानें हटने के बाद ठेके गली मोहल्लों में खुलने लगे हैं। कमलुवागांजा में भी शराब का ठेका खोला जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर सोमवार सुबह महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया। महिलाओं ने कमलुवागांजा रोड को भी जाम कर दिया। इससे करीब आधे घंटे तक यहां वाहन फंसे रहे। जाम में एंबुलेंस के फंसने पर लोगों ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया। महिलाओं का कहना है कि यदि शराब के ठेके को कहीं ओर शिफ्ट नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें