फोटो गैलरी

Hindi Newsरानीखेत में भी चार प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

रानीखेत में भी चार प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया जारी है। सोमवार को रानीखेत तहसील मुख्यालय में द्वाराहाट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी निवर्तमान विधायक मदन सिंह बिष्ट और उत्तराखंड क्रांति...

रानीखेत में भी चार प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 23 Jan 2017 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया जारी है। सोमवार को रानीखेत तहसील मुख्यालय में द्वाराहाट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी निवर्तमान विधायक मदन सिंह बिष्ट और उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी दल के केंद्रीय अध्यक्ष पुष्पेश त्रिपाठी और एक निर्दलीय सहित तीन उम्मीदवारों ने नामांकन कराए। सल्ट सीट से उक्रांद प्रत्याशी राकेश सिंह बिष्ट ने भी रिटर्निंग आफीसर के समक्ष नामांकन दाखिल किया। मदन बिष्ट और पुष्पेश त्रिपाठी गाजे-बाजे व समर्थकों की भीड़ के साथ नामांकन कराने पहुंचे।

रानीखेत उपमंडल की तीनों विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की रानीखेत तहसील मुख्यालय में नामांकन प्रक्रिया जारी है। सोमवार को द्वाराहाट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक मदन सिंह बिष्ट व उक्रांद प्रत्याशी पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने रिटर्निंग आफीसर गौरव चटवाल के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए। द्वाराहाट से ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भूपाल सिंह ने भी नामांकन कराया। सल्ट विधानसभा से उक्रांद के उम्मीदवार राकेश सिंह बिष्ट ने नामांकन दाखिल किया, उन्होंने रिटर्निंग आफीसर गोपाल राम को नामांकन पत्र सौंपा। राकेश सिंह बिष्ट उक्रांद के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक स्व. जसवं सिंह बिष्ट के पोते हैं। द्वाराहाट से कांग्रेस प्रत्याशी मदन बिष्ट व उक्रांद के उम्मीदवार पुष्पेश त्रिपाठी कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भारी भीड़ के साथ नामांकन कराने पहुंचे थे। मदन बिष्ट के समर्थकों ने रानीखेत बाजार में मदन के समर्थन में जुलूस भी निकाला, गांधी चौक में सभा भी आयोजित की गई। वहीं मदन बिष्ट के नामांकन के दौरान पूर्व विधायक करन मेहरा भी मौजूद रहे।

प्रत्याशियों द्वारा दी गई संपत्तियों का ब्योरा

----------------मदन बिष्ट---------------

दर्शित आय-533690-नकद-25 हजार।-बैंक खातों में कुल जमा-3224500-भूमि-भवन-रावलसेरा में 2 नाली 1 मुट्ठी जमीन व आवासीय मकान (35 लाख)-सोना-20 ग्राम।-वाहन-6 लाख मूल्य की मारूति जिप्सी।

-कुल जंगम अस्तियां-35 लाख।-ऋण-5 लाख।

---------------पत्नी मदन बिष्ट----------------नकद-25 हजार।-बैंक खातों में जमा-1275000-मकान-द्वारिका दिल्ली में 45 लाख कीमत का फ्लैट।-सोना-100 ग्राम।-कुल जंगम अस्तियां-45 लाख।

-----------------------पुष्पेश त्रिपाठी-------------------

दर्शित आय-350000-नकद-20 हजार।-बैंक खातों में जमा-549234-निवेश-1 लाख।-जेवरात-230000, सोना-5 ग्राम।-भूमि-भवन-ग्राम घगलोड़ी विजेपुर में 2 नाली 1 मुट्ठी भूमि (2.80 लाख), ग्राम विजेपुर में पैतृक आवासीय मकान।-वाहन-एल्टो कार।

-कुल जंगम अस्तियां-590707

---------------------पत्नी पुष्पेश त्रिपाठी----------------------------

नकद-30 हजार।-बैंक खातों में जमा-80 हजार, आरडी-48 हजार।-सोना-120 ग्राम।

-कुल जंगम अस्तियां-518000

---------------राकेश सिंह बिष्ट-------------

नकद 10 हजार।-बैंक खातों में जमा-30 हजार।-वाहन-एक मोटरसाइकिल।

-ऋण-50 हजार।

-------------------पत्नी राकेश बिष्ट-------------

नकद-5 हजार।बैंक खातों में जमा-5 हजार। सोना-1 तोला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें