फोटो गैलरी

Hindi Newsफरीदाबाद के लिए

फरीदाबाद के लिए

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र हरियाणा की बड़खल झील को भरने में मदद को तैयार :नेत्रपाल शमार्: मुंबई, नौ मार्च :भाषा: रेडियो—आइसोटोप प्रौद्योगिकी के जरिए देश में दस सूखे क्षरनों को भरने में मदद कर...

फरीदाबाद के लिए
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 09 Mar 2017 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र हरियाणा की बड़खल झील को भरने में मदद को तैयार :नेत्रपाल शमार्: मुंबई, नौ मार्च :भाषा: रेडियो—आइसोटोप प्रौद्योगिकी के जरिए देश में दस सूखे क्षरनों को भरने में मदद कर चुका भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र :बार्क: अब हरियाणा की मशहूर बड़खल क्षील को भरने के लिए भी मदद करने को तैयार है । बार्क के रेडियो—केमिस्ट्री एवं आइसोटोप समूह के निदेशक डॉ़ बीएस तोमर ने यहां परमाणु विभाग में वद्धि विषय पर आयोजित कार्यशाला कहा कि सीखी झीलों के बारे में यह पता लगाया जा सकता है कि इनमें पानी कहां से आता था और कहां चला जाता है । तोमर ने कहा कि बार्क इस प्रौद्योगिकी के जरिए हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के 10 सूखे झरनों को भरने में मदद कर चुका है । उन्हें बताया गया कि हरियाणा के फरीदाबाद स्थित प्रसिद्ध बड़खल झील पूरी तरह सूख चुकी है और राज्य सरकार करोड़ों रपये खर्च करने के बावजूद इसे भरने में सफल नहीं हो पाई है ।इस प्रसिद्ध क्षील के बारे में जानते हैं, लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि यह अब सूख चुकी है । उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा सरकार बार्क को पत्र लिखकर इस बारे में मदद मांगती है तो उसकी मदद की जाएगी ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें