फोटो गैलरी

Hindi Newsशांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन का भरोसा दिया

शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन का भरोसा दिया

उपायुक्त एवं पुलिस कमिश्नर की बैठक में जाट संगठनों के प्रतिनिधियों ने तोड़फोड़ न करने का आशवासन दिया लोगो--जाट आरक्षण आंदोलन गुरुग्राममुख्य संवाददाता 29 जनवरी के जाट आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर धरना...

शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन का भरोसा दिया
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 23 Jan 2017 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

उपायुक्त एवं पुलिस कमिश्नर की बैठक में जाट संगठनों के प्रतिनिधियों ने तोड़फोड़ न करने का आशवासन दिया लोगो--जाट आरक्षण आंदोलन गुरुग्राममुख्य संवाददाता 29 जनवरी के जाट आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर धरना प्रदर्शन को लेकर उपायुक्त हरदीप सिंह एवं गुरुग्राम पुलिस आयुक्त संदीप खिरवर ने जरूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आंदोलन के मद्देनजर सोमवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय में संयुक्त रूप से जाट समुदाय के प्रतिनिधिमण्डल से बातचीत कर जिला में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। गुरुग्राम के जाट संगठनों के ज्यादातर प्रतिनिधियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उस दिन धरना शांतिपूर्ण रहेगा। किसी भी प्रकार की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा ना ही कहीं पर भी रास्ता रोका जाएगा। पुलिस आयुक्त संदीप खिरवर ने प्रतिनिधिमण्डल से कहा कि वे अपने समुदाय के लोगों को समझाएं कि वे कहीं भी सड़क जाम ना करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है लेकिन कोई ऐसा कार्य नहीं किया जाना चाहिए जिससे सार्वजनिक या निजी संपत्ति को हानि हो। लोकतंत्र में संविधान में दी गई व्यवस्था के मुताबिक विरोध जता सकते हैं लेकिन रास्ता रोकना या संपत्ति को नुकसान पहुंचाना उचित नहीं है। स्पष्ट कहा कि किसी सूरत में किसी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उपायुक्त हरदीप सिंह ने भी जाट समुदाय के लोगों से अपील की कि वे ऐसा कोई कदम ना उठाए जिससे समुदाय विशेष या जिला अथवा प्रदेश की बदनामी हो। पिछली बार भी गुरुग्राम में जाट समुदाय ने सहयोग किया जिससे कोई अनहोनी घटना नहीं हुई। इस बार भी गुरुग्राम में कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन व पुलिस को सहयोग प्रदान करें। बाक्सअतुल कटारिया चौक पर होगा सांकेतिक धरनाजाट समुदाय से आए आजाद सिंह नेहरा, कमल सिंह, वीरेंद्र सिंह मलिक, रवि कटारिया, रणबीर सिंह दहिया, सतबीर सिंह देशवाल, हीरा लाल नंबरदार, सतपाल प्रधान, डा. धर्मवीर राठी, विंग कमांडर एम एस मलिक, रामफुल नेहरा, रविंद्र कटारिया रामतीर्थ सहरावत शामिल थे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में धरना सांकेतिक होगा, सड़क जाम नहीं करेंगे। 29 जनवरी रविवार को जाट समुदाय के लोग गुरुग्राम के अतुल कटारिया चौक पर सांकेतिक धरना देंगे एवं जिला में कहीं भी रास्ते जाम नहीं किए जाएंगे। न्यायालय के फैसले का करेंगे इंतजारजाट समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा कि क्योंकि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। समुदाय का मत है कि न्यायालय के फैसले का इंतजार किया जाए। विरोध प्रदर्शन केवल सरकार को उसके वादे याद कराने के लिए किया जा रहा है। आक्रोश भी जतायाप्रतिनिधियों ने कहा कि पिछली बार कुछ शरारती तत्त्व जो जाट समुदाय से नहीं थे, ने गुरुग्राम जिला की शांति भंग करने का प्रयास किया था। जिन्हें समुदाय के लोगों ने पुलिस को सूचित कर पकड़वाया था। इस बार भी ऐसा ही होगा। लेकिन इतने सहयोग के बाद भी गुरुग्राम में पुलिस प्रशासन ने उनके खिलाफ केस दर्ज करवाए। इन सभी मुकदमों को वापस लिया जाना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें