फोटो गैलरी

Hindi Newsसफल उद्यमी बनना चाहती है मनीषा

सफल उद्यमी बनना चाहती है मनीषा

गुरुग्राम। विज्ञान संकाय में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली भोड़ाकलां निवासी मनीषा कुमारी का सपना सफल उद्यमी बनने का है। गुरुवार को परीक्षाफल घोषित होने के बाद मनीषा ने कहा आगे की पढ़ाई कंप्यूटर...

सफल उद्यमी बनना चाहती है मनीषा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 18 May 2017 09:12 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। विज्ञान संकाय में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली भोड़ाकलां निवासी मनीषा कुमारी का सपना सफल उद्यमी बनने का है। गुरुवार को परीक्षाफल घोषित होने के बाद मनीषा ने कहा आगे की पढ़ाई कंप्यूटर साइंस में करना चाहती है। मेरा लक्ष्य एक उद्यमी बनने का है। मनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ नीरज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों को दिया। मनीषा के पिता राजेश कुमार की हार्डवेयर की दुकान है। उन्होंने कहा कि बेटी से अच्छे अंक लाकर नाम रोशन किया है। वह बेटी की सफलता से काफी खुश है। उन्होंने बताया कि मनीषा ने 12वीं की पढ़ाई के दौरान कोई कोचिंग नहीं की। इतना ही नहीं आईआईटी की तैयारी के भी कोचिंग नहीं ली, लेकिन फिर भी बेहतर प्रदर्शन किया। पिता राजेश कुमार ने बताया कि वह आईआईटी जेईई में सफल हो चुकी है और अब जेईई मेंस के लिए तैयारी कर रही है। मनीषा ने कुल 476 अंक हासिल किए हैं। मनीषा की मां अनीता देवी ने बेटी का मुंह मीठा कराया और कहा कि बेटी के कारण सिर गर्व से ऊंचा हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें