फोटो गैलरी

Hindi Newsइंटरनेशनल कोर्ट के फैसले पर मनाई खुशी

इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले पर मनाई खुशी

गुरुग्राम। गुरुवार को इंटरनेशनल कोर्ट की तरफ से फांसी पर रोक लगाने पर मारुति उद्योग कामगार यूनियन ने खुशी मनाई। भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक की खबर जैसे ही यूनियन के लोगों को मिली। वैसे...

इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले पर मनाई खुशी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 18 May 2017 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। गुरुवार को इंटरनेशनल कोर्ट की तरफ से फांसी पर रोक लगाने पर मारुति उद्योग कामगार यूनियन ने खुशी मनाई। भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक की खबर जैसे ही यूनियन के लोगों को मिली। वैसे ही उन्होंने खुशी का इजहार करना शुरू कर दिया। पाकिस्तान के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कुलभूषण जाधव की रिहाई की मांग की। यूनियन के मुख्य सरंक्षक, प्रधान, महासचिव कुलदीप सिंह, राजेश कुमार व कुलदीप जांघू ने कहा कि इससे सेना का मनोबल बढ़ेगा। इससे पाकिस्तान की घिनौनी हरकतों का पर्दाफाश हुआ। इस मौके पर कोषाध्यक्ष जगतार सिंह, सहसचिव ईश्वर दयाल सिंह, नरेश कुमार, प्रवेश कुमार, विनोद यादव, नवीन कुमार, धर्मपाल मलिक, रामबीर, जोगिंदर, रामनिवास, राजकुमार, बिजेन्द्र, टोनी राम, विनोद कुमार, वरुण, सतीश कुमार, रामपाल, सत्यवान ढुल, अमरजीत सिंह, धर्मेंद्र, अमित कुमार, पवन, अमित आदि सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें