फोटो गैलरी

Hindi Newsवाईएमसीए कौशल आधारित प्रशिक्षण देगा

वाईएमसीए कौशल आधारित प्रशिक्षण देगा

वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्रों को कौशल आधारित प्रशिक्षण मिलेगा। छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए वाईएमसीए ने हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के साथ समझौते पर...

वाईएमसीए कौशल आधारित प्रशिक्षण देगा
Tue, 06 Jun 2017 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्रों को कौशल आधारित प्रशिक्षण मिलेगा। छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए वाईएमसीए ने हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें हरियाणा सरकार की सक्षम युवा योजना के तहत स्किल सर्टिफिकेशन और साइबर और नेटवर्किंग सिक्योरिटी पर पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। समझौते पर मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार और कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू ने हस्ताक्षर किए। मौके पर संकायाध्यक्ष (अकादमिक) डॉ. विक्रम सिंह, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अतुल मिश्रा, कुलपति के कार्यकारी अधिकारी डॉ. राजीव कुमार सहित कौशल विश्वविद्यालय से संयुक्त निदेशक कर्नल उत्कर्ष राठौड़, उपनिदेशक संजय भारद्वाज, सहायक निदेशक चंचल, वरिष्ठ कौशल समन्वयक मीनाक्षी, उप कुलसचिव डॉ. ललित तथा सहायक कुलसचिव संजीव आदि उपस्थित रहे।छात्रों को मिलेगी साइबर सुरक्षा की जानकारी : योजना के तहत कौशल विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम के जरिए छात्रों को साइबर व नेटवर्किंग सिक्योरिटी से जुड़े खतरों व चुनौतियों को लेकर बेहतर जानकारी प्रदान करेगा। इसमें साइबर व नेटवर्किंग सिक्योरिटी की अवधारणा से जुड़े तमाम पहलुओं पर अनुभव दिया जाएगा। शुरूआत में अंतिम वर्ष के छात्र पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। संस्थान के पूर्व छात्र भी इन पाठ्यक्रमों से जुड़ सकते हैं। औद्योगिक जरूरतों के मुताबिक होगा पाठ्यक्रम : पाठ्यक्रम शहर की औद्योगिक जरूरतों के मुताबिक होगा। इसमें विद्यार्थियों को ऑपरेटिंग सिस्टम को सुरक्षित बनाने, जोखिम मूल्यांकन, सुरक्षित नेटवर्क डिजाइन करने, वेबसाइट की सुरक्षा का आंकलन करने, साइबर सुरक्षा से जुड़ी घटनाओं पर उचित कार्रवाई करने संबंधी अध्ययन करने का अवसर मिलेगा। इनका प्रशिक्षण पाकर छात्र रोजगार पा सकेंगे। इसका लाभ उठाने के लिए छात्रों को सक्षम पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। छात्रों को मिलेंगे रोजगार के अवसर : प्रो. दिनेश कुमार, कुलपति, वाईएमसीए : कौशल आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए ये समझौता किया है। पाठ्यक्रम से छात्रों को रोजगार के लिए जरूरी कौशल तथा नवीनतम तकनीकी ज्ञान प्राप्त होगा। इसके बाद युवाओं को रोजगार के विकल्प तलाशने में आसानी होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें