फोटो गैलरी

Hindi Newsश्री श्याम खाटू मेले में भाग लेने के लिए पदयात्रा

श्री श्याम खाटू मेले में भाग लेने के लिए पदयात्रा

फर्रुखनगर। हमारे संवाददाताराजस्थान स्थित खाटू नगरी में फागुन शुक्ला द्वादशी नौ मार्च को आयोजित होने वाले श्री श्याम खाटू वाले के विशाल मेले में भाग लेने के लिए ध्वजा पद यात्रा के लिए फर्रुखनगर व आस...

श्री श्याम खाटू मेले में भाग लेने के लिए पदयात्रा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 02 Mar 2017 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखनगर। हमारे संवाददाताराजस्थान स्थित खाटू नगरी में फागुन शुक्ला द्वादशी नौ मार्च को आयोजित होने वाले श्री श्याम खाटू वाले के विशाल मेले में भाग लेने के लिए ध्वजा पद यात्रा के लिए फर्रुखनगर व आस पास के हजारों की तायदाद में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। श्याम भक्ति के साथ साथ देश के प्रति उनकी दिवनगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि श्रद्धालु राष्ट्र ध्वज भी साथ लेकर चल रहे है। हर वर्ष श्रद्धालुओं की तायदाद में वृद्धि हो रही है।श्री श्याम मित्र मंडल के पूर्व अध्यक्ष शिव लाल यादव ने बताया कि पांडव पुत्र भीम के वंशज बरबरीक उर्फ श्याम बाबा की मान्यता फर्रुखनगर क्षेत्र ही नहीं अपितु दिल्ली, गुडगांव, रेवाड़ी, रोहतक राजस्थान आदि में ज्यादा है। लक्ष्मी नारायण शर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं का अटल विश्वास है कि श्याम जी के दरबार से कोई भक्त खाली हाथ नहीं लौटता है। यह बाबा के आस्था का है प्रतीक है कि श्याम के दीवाने पेट पलनिया, हाथों ध्वज लिए श्याम प्रभू के जयकारे लगात हुए उनके धाम पर पहुंच कर ध्वजा चढ़ाकर परिवार की खुशहाली की दुआ मांगते है। (सोमदत्त शर्मा)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें