फोटो गैलरी

Hindi Newsलड़कियों ने बाजी मारी, फरीदाबाद फिसड्डी

लड़कियों ने बाजी मारी, फरीदाबाद फिसड्डी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा बाहरवीं का परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी किया गया। इसमें करीब 64.50 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। जिसमें बीते वर्षों की तरह इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी।...

लड़कियों ने बाजी मारी, फरीदाबाद फिसड्डी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 18 May 2017 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा बाहरवीं का परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी किया गया। इसमें करीब 64.50 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। जिसमें बीते वर्षों की तरह इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी। लड़कियों का परीक्षा परिणाम लड़कों के मुकाबले करीब 15.86 फीसदी अधिक रहा। लड़कियां करीब 73.44 फीसदी और करीब 57.58 फीसदी लड़के पास हुए।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव अनिल नागर ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया कि छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। पहली बार परीक्षा प्रमाण पत्रों पर छात्रों के आधार नंबर भी अंकित होंगे। जिन छात्रों के आधार नंबर बोर्ड को प्राप्त नहीं हुए हैं उनका प्रमाण पत्र बाद में तैयार किया जाएगा। कोसली रेवाडी के विवेकानंद वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय के छात्र हरीश शर्मा ने 500 में से 491 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। करनाल सेक्टर-छह के विजेता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा उर्वसी ने 500 में से 490 अंक प्राप्त कर दूसरा और वाणिज्यि संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि सोनीपत के हिंदू वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय के छात्र हैप्पी डागर ने तीसरा और विज्ञान संकाय में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

बोर्ड सचिव ने बताया कि करीब 2.11 लाख छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, जिसमें से करीब 1.36 लाख छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। करीब 42 हजार 245 परीक्षार्थी पूरक अंक हैं और करीब 30 हजार 966 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं। इसमें करीब 1.19 लाख लड़कों में से करीब 68,446 उत्तीर्ण हुए और करीब 92 हजार छात्राओं में से करीब 67 हजार 562 छात्राओं ने बाजी मारी। बोर्ड सचिव ने बताया कि राजकीय विद्यालयों के छात्रों का परीक्षा परिणाम करीब 65.57 फीसदी और राजकीय अनुदान प्राप्त विद्यालयों को परीक्षा परिणाम करीब 66.38 फीसदी रहा। जबकि निजी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम करीब 63.16 रहा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण छात्र करीब 67 फीसदी और शहरी छात्र करीब 60.26 फीसदी उत्तीर्ण हुए हैं। इस परीक्षा में स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 36.73 फीसदी रहा। सचिव ने कहा कि अगर कोई परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच करवाना चाहता हैं तो उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

फरीदाबाद का परिणाम आंकड़ों में

6044 छात्र हुए परीक्षा में शामिल

2389 ने पाई परीक्षा में सफलता

39.53 फीसदी छात्र हुए पास

4636 छात्राएं हुईं शामिल

2776 ने पाई सफलता

59.88 फीसदी रहा परीक्षा परिणाम

बोर्ड परीक्षा में फरीदाबाद का खराब प्रदर्शन

फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता

हरियाणा बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षा में स्मार्ट सिटी फिसड्डी साबित हुई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-अप्रैल में हुई सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया। सबसे खराब प्रदर्शन के साथ फरीदाबाद लगातार दूसरे साल भी सबसे निचले 21वें पायदान पर रहा है। जिले का परीक्षा परिणाम 47.86 फीसदी रहा, वहीं पलवल ने 18वें और गुरुग्राम ने 20वें पायदान पर जगह बनाई है।

एक तरफ जहां स्मार्ट सिटी की दौड़ में तेजी से आगे बढ़ता फरीदाबाद एजुकेशन हब के रूप में उभर रहा है। वहीं दूसरी ओर हरियाणा बोर्ड परीक्षा का परिणाम शिक्षा के स्तर पर सवालिया निशान लगाता दिख रहा है। गुरुवार को जारी हुए परिणाम में लगातार दूसरी बार फरीदाबाद प्रदेश में सबसे निचले पायदान पर रहा है। मेवात और पलवल जिले की तुलना में भी फरीदाबाद में सफल छात्रों का प्रतिशत कम रहा है। ये बेहद चिंता का विषय है।

पिछले साल के मुकाबले चार फीसदी सुधरा परिणाम :

जिले के परिणाम पर नजर डालें तो पिछले साल के मुकाबले करीब चार फीसदी का सुधार हुआ है। पिछले साल जिले का परीक्षा परिणाम जहां 43.91 फीसदी था। वहीं इस बार जिले में 47.86 फीसदी छात्र सफल रहे हैं। जिले में कुल 10,733 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 5,137 परीक्षार्थी सफल रहे हैं। वहीं 3126 छात्रों को असफलता का सामना करना पड़ा है।

परीक्षा परिणाम आंकड़ो में :

47.86 फीसदी रहा जिले का परीक्षा परिणाम

10733 परीक्षार्थी हुए थे परीक्षा में शामिल

5134 परीक्षार्थियों को मिली सफलता

2406 परीक्षार्थियों की आई है कंपार्टमेंट

3126 परीक्षार्थी रहे हैं असफल

32.79 फीसदी रहा है री-अपीयर का परिणाम

--------------------

पिछले छह सालों में जिले का परिणाम

वर्ष पास प्रतिशत

2017 47.86

2016 43.91

2015 46.04

2014 66.51

2013 44.59

2012 60.51

जिलों के परिणाम का तुलनात्मक अध्ययन

जिला वर्ष-2017 वर्ष-2016

फरीदाबाद 47.86 43.91

पलवल 54.20 56.73

मेवात 59.46 49.91

गुरुग्राम 50.01 60.85

ये जिले रहे रहे टॉप-5 में शामिल

1. रेवाड़ी 74.41 फीसदी

2. झज्जर 71.51 फीसदी

3. फतेहाबाद 71.23 फीसदी

4. सिरसा 70.68 फीसदी

5. मेहिंद्रगढ़ 70.67 फीसदी

ये जिले साबित हुए फिसड्डी

21.फरीदाबाद 47.86 फीसदी

20.गुरुग्राम 52.01 फीसदी

19 यमुना नगर 53.79 फीसदी

18 पलवल 54.20 फीसदी

17 रोहतक 58.26 फीसदी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें