फोटो गैलरी

Hindi Newsप्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन के लिए सभी वार्डों में लगेंगी शिविर

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन के लिए सभी वार्डों में लगेंगी शिविर

प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (सबके लिए आवास) योजना के तहत आवेदन करने के लिए नगर निगम की ओर से सभी वार्डों में शिविर लगाया जाएगा। इन शिविरों में संबंधित वार्ड के लोग अपने आवेदन जमा कर सकेंगे। यह...

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन के लिए सभी वार्डों में लगेंगी शिविर
Fri, 02 Jun 2017 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। वरिष्ठ संवाददाता

प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (सबके लिए आवास) योजना के तहत आवेदन करने के लिए नगर निगम की ओर से सभी वार्डों में शिविर लगाया जाएगा। इन शिविरों में संबंधित वार्ड के लोग अपने आवेदन जमा कर सकेंगे। यह जानकारी नगर निगम के शहर परियोजना अधिकारी महेंद्र सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर-1 के सराय अलावर्दी में 2 से 4 जून, वार्ड-2 के मोलाहेड़ा में 2 से 4 जून, वार्ड-3 के डूंडाहेड़ा में 5 से 7 जून तथा वार्ड-4 के सरहौल में 2 से 4 जून तक शिविर लगाया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड-5 के कार्टरपुरी, वार्ड -6 के भीमगढ़ खेड़ी-1, वार्ड-7 के महालक्ष्मी गार्डन स्थित शिव मंदिर में 2 से 4 जून तक शिविर लगाए जा रहे हैं। वार्ड-8 के बसई गांव में 2 से 4 जून तक, वार्ड-9 के सेक्टर-9ए में 5 जून से 7 जून तक, वार्ड-10 के सेक्टर-4 में 5 से 7 जून तथा वार्ड-11 के ज्योति पार्क में 8 जून से 10 जून तक शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इसके अलावा वार्ड-12 की ईदगाह कॉलोनी एवं वार्ड-13 के भीमनगर में 8 से 10 जून तक, वार्ड-14 के सैनी चौपाल गुड़गांव, वार्ड-15 के ओल्ड डीएलएफ एवं वार्ड-16 के राजीव नगर स्थित रोहिल्ला धर्मशाला में 11 से 13 जून तक शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वार्ड-17 के सुखराली एवं वार्ड-18 के सेक्टर-15 पार्ट-1 में 8 जून से 10 जून, वार्ड-19 के लक्ष्मी गार्डन, वार्ड-20 के किसान भवन तथा वार्ड-21 के मनोहर नगर में 14 से 16 जून तक कैंप आयोजित होंगे।

वार्ड-22 के सेक्टर-10, वार्ड-23 के खांडसा गांव, वार्ड-24 के सीही गांव, वार्ड-25 के बादशाहपुर तथा वार्ड-26 के बेगमपुर खटोला गांव में 17 जून से 19 जून तक कैंप लगाए जाएंगे। इसी प्रकार, वार्ड-27 के इस्लामपुर, वार्ड-28 के झाड़सा में 14 जून से 16 जून, वार्ड-29 के कन्हई गांव, वार्ड-30 के सेक्टर-51, वार्ड-31 के वजीराबाद गांव तथा वार्ड-32 के घाटा गांव में 20 जून से 22 जून तक शिविर आयोजित होंगे, वहीं वार्ड-33 के चक्करपुर गांव, वार्ड-34 के डीएलएफ फेज-4 सिकन्दरपुर तथा वार्ड-35 के गांव नाथूपुर में 24 जून से 26 जून तक कैंप लगेंगे।

-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें