फोटो गैलरी

Hindi Newsकॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन आज से शुरू

कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन आज से शुरू

प्रदेशभर के कॉलेजों में स्नातक के लिए दाखिले की दौड़ गुरुवार से शुरू हो जाएगी। तय योजना के मुताबिक इस बार कॉलजों में केंद्रीयकृत प्रक्रिया के तहत दाखिले होने हैं। इसमें छात्रों को सभी कॉलेजों में...

कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन आज से शुरू
Wed, 07 Jun 2017 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेशभर के कॉलेजों में स्नातक के लिए दाखिले की दौड़ गुरुवार से शुरू हो जाएगी। तय योजना के मुताबिक इस बार कॉलजों में केंद्रीयकृत प्रक्रिया के तहत दाखिले होने हैं। इसमें छात्रों को सभी कॉलेजों में दाखिले के लिए एक ही पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस बाबत सभी सरकारी और निजी संस्थानों को पहले ही विस्तृत निर्देश दिए जा चुके हैं। 30 जून तक आवेदन के बाद पांच जुलाई को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी।योजना के मुताबिक इस बार दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। निदेशालय की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक ही सभी संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आवेदन के लिए छात्रों को शिक्षा निदेशालय के पोर्टल पर जाना होगा। एक ही पोर्टल पर अपने मनपसंद कॉलेजों और कोर्सों का चुनाव कर सकेंगे। आवेदन के लिए ना तो प्रोस्पेक्टस खरीदना होगा ना ही कॉलेज जाना होगा। कॉलेजों में भी रहेगी आवेदन करने की व्यवस्थाहालांकि ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया के तहत छात्र कहीं से भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन छात्रों की सहूलियत के लिए तकरीबन सभी कॉलेजों में आवेदन के लिए व्यवस्था की जाएगी। सरकारी और निजी कॉलेजों में इसके लिए बकायदा लैब तैयार की जा चुकी हैं। इसके अलावा छात्रों को नजदीकी साइबर कैफे में तय शुल्क के साथ आवेदन की सुविधा भी मिलेगी। कॉलेजों में छात्रों की मदद के लिए शिक्षक और वरिष्ठ छात्र तैनात रहेंगे। एक फॉर्म से दस कॉलेजों में कर सकेंगे आवेदनछात्र ऑनलाइन फॉर्म के जरिए अधिकतम दस कॉलेजों में आवेदन कर सकेंगे। एक फॉर्म के लिए छात्रों को 150 रुपये देने होंगे। वहीं एक ही कॉलेज में निर्धारित शुल्क के साथ कितने ही कोर्सों के लिए आवेदन किया जा सकता है। छात्राओं और अनुसूचित जाति के आवेदकों के लिए फॉर्म निशुल्क रहेगा। छात्रों को एसएमएस से मिलेगी मेरिट की सूचनामेरिट सूची जारी होने पर योग्य आवेदकों को इसकी सूचना आवेदन फॉर्म में दिए गए मोबाइल नंबरों पर भेजी जाएगी। इसके अलावा कॉलेजों को भी मेरिट सूची वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। वहीं कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर भी मेरिट सूची लगानी होगी। इस बारे में कॉलेजों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। दाखिले के समय देने होंगे दस्तावेजमेरिट सूची में नाम आने के बाद छात्रों को आवेदन पत्र सहित तमाम दस्तावेजों की प्रति संबंधित कॉलेजों में लेकर जाना होगा। कॉलेज में दाखिले के लिए बनाई गई कमेटी छात्रों के अकादमिक, आरक्षण, वेटेज, योग्यता से संबंधित दस्तावेजों की जांच करेगी। इसके बाद जारी सूची के मुताबिक ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आवेदन के दौरान ये दस्तावेज रखें साथस्केन फोटोग्राफ, 10वीं का प्रमाण पत्र, 12वीं का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, वेटेज प्रमाण पत्र, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, खाते वाले बैंक का नाम, मोबाइल नंबर इनके बगैर नहीं पूरा होगा आवेदनआधार नंबर, बैंक खाता नंबर, स्केन हुई फोटोग्राफ और हस्ताक्षरइन बातों का रखें ध्यान- आवेदन प्रक्रिया में पहला स्टेप दिखाएगा दिशा-निर्देश - दो साल तक गैप ईयर छात्रों को ही मिलेगा मौका- टॉप-5 विषयों के आधार पर बनेगी मेरिट सूची- अतिरिक्त विषय होने पर छह विषयों को किया जाएगा शामिल- तीन टोल फ्री नंबर सुबह 9 से शाम 6 बजे तक रहेंगे चालू- वेबसाइट पर दिखाया जाएगा आवेदन का डेमो- -----कॉलेजों में दाखिले का कार्यक्रम- 08 जून से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन- 30 जून है आवेदन करने की अंतिम तिथि- 03 जुलाई तक होगी फॉर्म की छंटनी- 05 जुलाई को जारी होगी पहली मेरिट सूची- 10 जुलाई को जारी होगी दूसरी मेरिट सूची- 13 जुलाई को जारी होगी तीसरी मेरिट सूची- 15 जुलाई से शुरू होगा शिक्षण कार्यकॉलेजों पर एक नजर15 हजार करीब छात्र पढ़ते है कॉलेजों में09 है फरीदाबाद और पलवल में कुल कॉलेज04 है राजकीय कॉलेजों की संख्या05 है निजी कॉलेजों की संख्या-------शहर में स्थित कॉलेज- राजकीय महिला कॉलेज, सेक्टर-16- पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज, सेक्टर-16- राजकीय कॉलेज, खेड़ी गुजरान- राजकीय कॉलेज, तिगांव- डीएवी शताब्दी कॉलेज, एनएच-3 - केएल मेहता दयानंद कॉलेज, एनएच-3- अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़- सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल- जीजीडीएसडी कॉलेज पलवल------ इस तरह चलेगा यूजी के लिए नया सत्र- 1 जुलाई से 14 जुलाई दाखिले होंगे- 15 जुलाई से 14 अक्तूबर शैक्षणिक कार्य- 15 अक्तूबर से 22 अक्तूबर अवकाश- 23 अक्तूबर से 13 नवंबर शैक्षणिक कार्य- 14 नवंबर परीक्षाएं- 18 से 31 दिसंबर अवकाश

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें