फोटो गैलरी

Hindi Newsकामडारा में पीएलएफआई का सहयोगी सूरज सिंह धराया

कामडारा में पीएलएफआई का सहयोगी सूरज सिंह धराया

बसिया एसडीपीओ वचनदेव कुजूर के नेतृत्व में कामडारा पुलिस ने रविवार को दीनू उर्फ दिनेश सिंह हत्याकांड के आरोपी ग्राम लतरा निवासी सूरज सिंह को कामडारा चौक से गिरफ्तार लिया। सूरज पीएलएफआई उग्रवादियों का...

कामडारा में पीएलएफआई का सहयोगी सूरज सिंह धराया
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 15 May 2017 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें

बसिया एसडीपीओ वचनदेव कुजूर के नेतृत्व में कामडारा पुलिस ने रविवार को दीनू उर्फ दिनेश सिंह हत्याकांड के आरोपी ग्राम लतरा निवासी सूरज सिंह को कामडारा चौक से गिरफ्तार लिया। सूरज पीएलएफआई उग्रवादियों का सहयोगी रहा है। पुलिस ने बताया कि दीनू सिंह का शव कामडारा पुलिस ने 25 अप्रैल को अरहरा रेलवे लाइन के नीचे से बरामद किया था। छानबीन मे आरोपी सूरज सिंह का नाम आया ,जिससे पूछताछ की गयी तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

पूछताछ में उसने बताया कि दीनू लतरा गांव के मंडा मेला में स्टेज के पास नाच रहा था और गलत हरकत कर रहा था इस कारण पीएलएफआई उग्रवादियों से कह कर हत्या करवा दी थी। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी सूरज सिंह पीएलएफआई उग्रवादियों का पूर्व सहयोगी रह चुका है। आर्म्स एक्ट व पूर्व में एक बाराती की हत्या में 2014 में जेल जा चुका है। फिलहाल आरोपी पीएलएफआई उग्रवादी कुलदीप गोप के लिए काम कर रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें