फोटो गैलरी

Hindi Newsसम्मान के सम्मान का सम्मान

सम्मान के सम्मान का सम्मान

मुख्यमंत्री ने जैसे ही मुझे शॉल ओढ़ाकर मुझसे हाथ मिलाया, मैंने झुककर उनके जूते छू लिए। उन्होंने मेरे हाथों में नटराज की प्रतिमा और चेक पकड़ाया। मैंने प्रतिमा को छोड़कर चेक पर ध्यान केंद्रित किया। एक लाख...

सम्मान के सम्मान का सम्मान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 23 May 2015 01:03 AM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री ने जैसे ही मुझे शॉल ओढ़ाकर मुझसे हाथ मिलाया, मैंने झुककर उनके जूते छू लिए। उन्होंने मेरे हाथों में नटराज की प्रतिमा और चेक पकड़ाया। मैंने प्रतिमा को छोड़कर चेक पर ध्यान केंद्रित किया। एक लाख का ही था। मैं कुर्बान हो गया। अब मेरा फर्ज बनता है कि मैं उनकी पार्टी ज्वॉइन करूं। मैं छलछलाती आंख, प्रतिमा और चेक लेकर वापस अपनी कुरसी पर आ बैठा। पत्नी सिर पर पल्ला लेके आंसू पोंछती नजर आ गई। दरअसल, मैंने उसे चुपके से चेक दिखाया था। इसके बाद तो बच्चे वहीं नाचने लगे।
सम्मान से पूर्व मेरे यशोगान में मुझे पूरे देश का सर्वोच्च गौरव बताया गया। कहा गया कि- श्रीयुत श्री फोको- क्लासिकल विधा के अंतिम कलाकार हैं। नाक से शहनाई और नंगे पेट पर तबला बजाने में विश्व विख्यात हैं। फिल्मी तर्जों पर भजन लिखने में इनका सानी नहीं है। वह रफी और लता, दोनों की आवाजों पर युगल गीत गाने में सिद्धहस्त हैं। कहा गया कि- ऐसी प्रतिभा हमारी सरकार के न आने से पहले अंधेरे में थी। कृपया ताली बजाएं। दो-तीन दर्जन तालियां बजीं। थके अंदाज में। बीवी-बच्चे देर तक बजाते रहे। पुलिस वालों ने उन्हें रोका।

इन स्वर्गिक क्षणों में मुझे पिता याद आए। कवियों की तरह। हमेशा टोकते थे कि- अब ये नचनियापन छोड़, कुछ पढ़-लिख। जिंदगी भर साहित्य की भंडै़ती करेगा क्या? आज मेरे बाप होते, तो मुझसे माफी मांगते। मैंने मुख्यमंत्री के जूते छुए हैं। उन्होंने तो देखे तक नहीं। आज होते, तो वह कहते- बेटे ही नालायक नहीं होते, कुछ अदूरदर्शी नालायक बाप भी होते हैं। एक पत्रकार ने पूछा- आप पुरस्कार की राशि का क्या करेंगे? मैंने कहा- कुछ भी करूं आपको नहीं दूंगा।

हे मेरे बाप। जहां हो, वहीं से देखो। सामने तेरे बहू-बच्चे बैठे हैं। उनके चेहरे देखो। वे सभी सरकारी मोटर पर बैठकर आए हैं। हे पिता, तुम्हें कभी बेटे पर गर्व नहीं हुआ। मेरे बच्चों को अपने पिता पर है। तुम कर क्या लोगे?

जैसे हर घटिया व्यंग्य के अंत में होता है। मेरा सपना टूट गया। मोदी जी द्वारा दिखाए गए सपने जैसा था, सो चूर चूर होके टूटा।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें