फोटो गैलरी

Hindi Newsउम्र को थामने का विज्ञान और कारोबार

उम्र को थामने का विज्ञान और कारोबार

पिछले दिनों मुझे एक नामालूम से इंसानी जीन 'होमो प्लूटोक्रैटस' (अत्यंत धनाढ्यों) की आदतों और व्यवहार को नजदीक से जांचने-परखने का अवसर मिला। और मेरे अध्ययन का निष्कर्ष यह है कि वे हमसे बेहतर...

उम्र को थामने का विज्ञान और कारोबार
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 03 May 2016 09:02 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले दिनों मुझे एक नामालूम से इंसानी जीन 'होमो प्लूटोक्रैटस' (अत्यंत धनाढ्यों) की आदतों और व्यवहार को नजदीक से जांचने-परखने का अवसर मिला। और मेरे अध्ययन का निष्कर्ष यह है कि वे हमसे बेहतर दिखते हैं। निस्संदेह, इस वर्ग के इंसानों की और भी अनूठी विशेषताएं हैं। मसलन, उनके पास अपने धन को खर्चने के लिए वाकई चीजें नहीं हैं। वे सिर्फ ढेर सारे हीरे जड़े खिलौने खरीद सकते हैं या फिर आधुनिकतम सुविधाओं से लैस कईर् सारे छोटे जहाज (सुपर याट)। पिछले दिनोंे फिलिप ग्रीन (विख्यात ब्रिटिश उद्योगपति) ने कहा था, 'अब तीसरे सुपर याट की डिलिवरी का इंतजार है'। अब इनसे कम शब्दों में अपनी अस्तित्व संबंधी मायूसी को जाहिर भी कैसे किया जा सकता है? लेकिन बंगलों और याट को छोडि़ए, उनके सौंदर्य ने मुझे मुग्ध किया। क्योंकि यह कोई छिपी हुई बात नहीं है कि दौलत आपके लिए खुशी नहीं खरीद सकती, लेकिन  यह आपको मजबूत जिस्म दिला सकती है। यह आपके चेहरे की झुर्रियां कम कर सकती है, आपको बेहतर त्वचा दिला सकती है।

धनाढ्यों में एक खास वर्गीकरण है- न्यू यॉर्कर्स। दुनिया में उनके जैसा आकर्षक कभी कोई नहीं। वे सब एक खास उम्र के थे- लेकिन उनकी उम्र क्या थी? इसकी झलक देने वाली कोई निशानी उनमें नहीं थी। वे सब के सब मजबूत, छरहरी काया और चिकने चेहरे वाले थे। 'यूथफुल लुक्स' के राज से संबंधित एक नए जीन के बारे में पता चला, तो मुझे न्यू यॉर्कर्स का स्मरण हो आया। वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि एक जीन है, जिससे कोई अपनी वास्तविक उम्र से औसतन दो साल युवा दिखता है। एमसी1आर जीन लाल बालों व हल्के पीलेपन वाली त्वचा से संबंधित है। यूनीलीवर स्पॉन्सर्ड रॉटेर्डम यूनिवर्सिटी का यह अध्ययन पिछले करेंट बायोलॉजी में प्रकाशित हुआ है। लेकिन यह रिपोर्ट इसके पीछे की दिलचस्पी की विस्तृत जानकारी नहीं देती।

पांच साल पहले यूनीलीवर ने दुनिया की पहली एंटी-रिकल गोली लॉन्च की थी। तब इसकी कीमत साढ़े तीन हजार रुपये से भी अधिक थी। ब्रिटेन में कॉस्मेटिक सर्जरी का कुल कारोबार सालाना तीन अरब पाउंड से भी अधिक का है, जबकि सौंदर्य बाजार का 17 अरब से अधिक का। यूनीलीवर में वरिष्ठ वैज्ञानिक डेविड गन का कहना है कि इस खोज के बाद हमें उम्मीद है कि यूनीलीवर के आगामी उत्पाद इससे प्रेरित होंगे। बहरहाल, इस अध्ययन में एक और निष्कर्ष सामने आया, जिसे सुर्खियां नहीं मिलीं। एमसी1आर जीन आपको युवा दिखने में ही कामयाब नहीं बना रहा, बल्कि यह आपको जवान भी रखता है। मैनफ्रेड केसर, जो इस रिपोर्ट के मुख्य लेखक हैं, कहते हैं कि 'लोग लगातार महिलाओं को उम्रदराज, जबकि पुरुषों को अपेक्षाकृत युवा आंक रहे हैं।'
साभार: द गार्जियन
(ये लेखिका के अपने विचार हैं)

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें