फोटो गैलरी

Hindi Newsकालीघाट की महाआरती में जुटे यूपी, बिहार व नेपाल के साधु-संत

कालीघाट की महाआरती में जुटे यूपी, बिहार व नेपाल के साधु-संत

चैत पूर्णिमा के अवसर पर उप्र सीमा से सटे बिहार के वाल्मीकि नगर कालीघाट स्थित नारायणी नदी के तट पर 35वीं भव्य महाआरती का आयोजन हुआ। इसमें यूपी, बिहार व नेपाल के साधु संतों ने हिस्सा लिया। इस दौरान...

कालीघाट की महाआरती में जुटे यूपी, बिहार व नेपाल के साधु-संत
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 11 Apr 2017 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

चैत पूर्णिमा के अवसर पर उप्र सीमा से सटे बिहार के वाल्मीकि नगर कालीघाट स्थित नारायणी नदी के तट पर 35वीं भव्य महाआरती का आयोजन हुआ। इसमें यूपी, बिहार व नेपाल के साधु संतों ने हिस्सा लिया। इस दौरान आयोजित भजनों को सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए।

महाआरती का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रताप नारायण जायसवाल, ओएस जोसेफ व संत गुरु वशिष्ठ जी महाराज तथा संयोजक डी आनंद ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महाआरती में भारी संख्या में लोगों ने शामिल होकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पत्रकार मैत्री यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक धरोहरों पर आधारित महाआरती कार्यक्रम में भाग लेना गौरव की बात है। तरणतारणी गंडकी माता मोछदायनी और पाप नाशनी के दर्शन करने मात्र से सभी दु:ख दूर हो जाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें