फोटो गैलरी

Hindi Newsभूखे पेट गार्डों और चालकों ने चलाई ट्रेन

भूखे पेट गार्डों और चालकों ने चलाई ट्रेन

अपनी मांगों को लेकर रेलवे के गार्डों और चालकों ने आंदोलन का नायाब तरीका निकाला है। 36 घंटे भूख हड़ताल का आह्वान कर चुके दोनों ने बिना भोजन किए ही ट्रेन चलाई। गोरखपुर के रनिंग रूम के मेस में न तो खाना...

भूखे पेट गार्डों और चालकों ने चलाई ट्रेन
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Apr 2017 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

अपनी मांगों को लेकर रेलवे के गार्डों और चालकों ने आंदोलन का नायाब तरीका निकाला है। 36 घंटे भूख हड़ताल का आह्वान कर चुके दोनों ने बिना भोजन किए ही ट्रेन चलाई। गोरखपुर के रनिंग रूम के मेस में न तो खाना बना और न ही किसी रनिंग स्टाफ ने खाना खाया। गोरखपुर रनिंग रूम में बाहर से ट्रेन लेकर आए चालकों और गार्डों ने भी रनिंग रूम में खाना नहीं खाया।

लॉबी पर एकत्र हुए चालकों और गार्डों ने रैली निकाली और महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। चालकों और गार्डों के संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि रेल प्रशासन की हठधर्मिता की वजह से यह नौबत आई है। रेल प्रशासन जब तक मांगे नहीं मान लेता, इसी तरह से आंदोलन चलते रहेंगे।

रेल चालकों और गार्डों की भूख हड़ताल के बाद भी ट्रेन चलाना किसी भी अनहोनी को जन्म दे सकता है। चालक ओपी सिंह और गार्ड हरी सिंह की ड्यूटी 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस में लगी थी। हड़ताल सुबह आठ बजे से ही थी और ट्रेन दोपहर सवा 12 बजे। लिहाजा बिना नाश्ता-खाना खाए ही दोनों स्टेशन आ गए और गाड़ी आते ही उसे लेकर लखनऊ लेकर रवाना हो गए। संयोग अच्छा रहा कि दोनों में से किसी को कोई परेशानी नहीं हुई और ट्रेन लेकर लेकर सकुशल पहुंच गए। वहीं चालक पीएन सिंह और गार्ड पीके श्रीवास्तव की ड्यूटी 19040 अवध एक्सप्रेस में लगी थी। ट्रेन के आने का समय दोपहर दो बजे था। यह दोनों भी सुबह आठ बजे से ही भूखे ट्रेन में चढ़े और उसे लेकर लखनऊ रवाना हो गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें